Friday Ott Release: इस शुक्रवार ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं ये फ़िल्में, देख डालें पूरी लिस्ट
Friday Ott Release: हर शुक्रवार की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ धमाकेदार फिल्में स्ट्रीम होने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में।
Friday Ott Release: हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। ये फिल्में आपको प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर देखने को मिलेंगी। इस लिस्ट में हॉरर से लेकर कॉमेडी फिल्में भी शामिल हैं जो आपको भरपूर मनोरंजन करेंगी। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
छोरी-2
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह एक हॉरर फिल्म है जो साल 2021 में आई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है।
कोर्ट- स्टेट वर्सेज ए नोबडी
राम जगदीश के निर्देशन में बनी यह एक तेलुगु फिल्म है जो कोर्ट ड्रामा और इमोशंस से भरपूर है। फिल्म में प्रियदर्शी पुलीकोंडा के अलावा हर्ष रोशन, शिवाजी, पी साई कुमार, हर्षा वर्धान, रोहिणी, सुभालेखा सुधाकर, सुरभि प्रभावथि और राजशेखर जैसे किरदार शामिल हैं। बता दें कि यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब यह 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।
छावा
यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी है जो 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आए। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद अब यह फिल्म 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।
पेरुसु
यह एक तमिल तेलुगु कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन इलांगो राम ने किया है। अब यह शुक्रवार 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।
प्रवीणकुडु शाप्पु
मलयालम भाषा की यह बहुप्रतीक्षित फ़िल्म SonyLiv और OTTplay Premium पर 11 अप्रैल को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। कहानी एक पादरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी में तब मोड़ आता है जब एक युवा लड़की और एक चोर उसके चर्च निवास में आते हैं। बता दें कि इन फ़िल्मों के अलावा, अप्रैल महीने में और भी कई रोमांचक रिलीज़ होने वाली हैं, जैसे 'ज्वेल थीफ़ - द हीस्ट बिगिन्स' और 'केसरी चैप्टर 2'।
(काजल सोम)