Disha Patani All Black Outfit : एक्ट्रेस दिशा पटानी ने एयरपोर्ट पर क्यों पहना मास्क? जानिए इसके पीछे की खास वजह

Disha Patani All Black Outfit : लंबी यात्रा के लिए परफेक्ट लुक अपनाते हुए एक्ट्रेस दिशा पटानी ने कुछ ऐसा पहना कि लोग देखकर हैरान हो गए।

Updated On 2025-02-18 16:50:00 IST
एक्ट्रेस दिशा पटानी का कैजुअल लुक

Disha Patani Winter Look : लंबी यात्रा के लिए परफेक्ट लुक अपनाते हुए एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) ने कुछ ऐसा पहना कि लोग देखकर हैरान हो गए। यह लुक न सिर्फ स्टाइलिश था बल्कि कम्फर्टेबल भी था। जिससे उन्हें यात्रा के दौरान आरामदायक महसूस हो और दिक्कतों का सामना न करना पड़े। दिशा पटानी के इस एयरपोर्ट लुक में खास बात यह थी कि उन्होंने इसे बेहद सिंपल रखा था। वहीं अपने ऑउटफिट को व्हाइट जूतों के साथ स्टाइल किया, जो इस पूरे स्टाइल को अलग बना रहा था।  

 

दिशा ने बालों को पूरी तरह किया मैसी 

प्रदूषण से बचने के लिए दिशा पटानी ने मास्क पहना हुआ था। जिससे यह लगता है कि, वह अपने स्टाइल के साथ-साथ हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखती हैं। अपने लुक को और भी सहज और कूल बनाने के लिए अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था। उन्होंने हल्का मैसी लुक रखा, जिससे उनके छोटे-छोटे बाल चेहरे पर हल्के-हल्के गिरते नजर आए।  

इसे भी पढ़े : Disha Patani Shimmery Dress : दिशा का शिमरी ड्रेस में हॉट अवतार, देखें ये मल्टी-कलर पैटर्न

दिशा ने नो-मेकअप लुक रखा 

एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर अपने नेचुरल को अपनाती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने मेकअप को पूरी तरह से मिनिमल रखा और केवल लिप बाम का इस्तेमाल किया, जिससे उनके होंठ हाइड्रेटेड और फ्रेश दिखें। एयरपोर्ट पर दिशा ने किसी भी तरह की एक्सेसरीज नहीं पहनी थी। उन्होंने सिर्फ अपने फोन को जेब में रखा और ईयरफोन्स लगाए हुए थे। 

दिशा पटानी का यह एयरपोर्ट लुक बताता है कि फैशन ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी मिनिमल और कम्फर्टेबल स्टाइल भी शानदार लग सकता है। हलांकि उन्होंने अपने फैंस को मास्क हटाकर वेव किया और फिर अपनी कार में बैठकर निकल गईं। उनका ये नया अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है। 

Similar News