Sana Khan Pregnancy: 16 महीने बाद दूसरी बार मां बनने जा रहीं सना खान, 4 साल पहले छोड़ चुकीं शोबिज

Sana Khan Pregnancy: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं पूर्व अभिनेत्री सना खान जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं। सना ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है।

Updated On 2024-11-22 16:37:00 IST
पूर्व एक्ट्रेस सना खान 'बिग बॉस 6' में नजर आ चुकी हैं।

Sana Khan Pregnancy Announcement: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के छठवें सीजन में नजर आ चुकीं पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है। सना जल्द दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मोशन वीडियो के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है।

दूसरी बार मां बनेंगी सना
सना खान और उनके पति अनस सैयद ने इस साल जुलाई में अपने पहले बेटे का वेलकम किया था जिसका नाम उन्होंने तारिक जमील रखा है। वहीं अब पूर्व एक्ट्रेस ने पति संग एक कोलैब वीडियो में दोबारा पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। वीडियो में लिखा है- 'अल्लाह के दुआओं से हम तीन लोगों की फैमिल अब चार में बदलने जा रही है। हमारे घर नन्हा मेहमान आने वाला है। सैयद तारिक जमील बड़े भाई बनने के लिए एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें- 'मुझे पता नहीं चला... कब सलवार-कमीज से बैकलेस ड्रेस पर आ गईं': सना खान ने रुबीना दिलैक के शो में बताई कहानी

इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा जिसमें उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया है। बता दें, सना और अनस सैय्यद ने 20 नवंबर, 2020 को गुजरात के सूरत में निकाह किया था जो इंटिमेट सेरेमनी में आयोजित हुई थी। शादी के बाद पूर्व एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर सैयद सना खान रख लिया है।

4 साल पहले छोड़ी इंडस्ट्री
वहीं अनस संग शादी से एक महीने पहले सना ने सोशल मीडिया पर आकर शोबिज छोड़ने का ऐलान किया था। 4 साल पहले, 8 अक्टूबर 2020 में सना ने अपने पोस्ट में बताया था कि वह धार्मिक और आध्यात्मिकता के राह पर चलने के लिए शोबिज छोड़ रही हैं। इस खबर से उनके फैंस सकते में आ गए थे। सना को बिग बॉस 6 में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। उनकी ट्यूनिंग सलमान खान के साथ खूब पसंद की जाती थी। 

 

Similar News