थिएटर में रिलीज नहीं होगी 'भूल चूक माफ': भारत-पाक तनाव के बीच मेकर्स का फैसला; OTT पर होगी प्रीमियर
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद ये थिएटर में रिलीज नहीं होगी।
Bhool Chuk Maaf OTT Release: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और देशभर में सुरक्षा उपायों में बढ़ोतरी के कारण, राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने इस फिल्म की थिएटर रिलीज रद्द कर दी है और अब इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। पाक-भारत के बीच बढ़ते तनाव, और ऑपरेशन सिंदूर के चलते ये फैसला लिया गया है। जानिए अब ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।
राजकुमार-वामिका की 'भूल चूक माफ' OTT पर होगी रिलीज
'भूल चूक माफ' के मेकर्स मैडॉक फिल्म्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि अब वे फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। पहले ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसका डिजिटल प्रीमियर 16 मई को प्राइम वीडियो पर होगा।
ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Trailer: टाइम लूप में फंसे राजकुमार-वामिका, कैसे होगी शादी? देखें 'भूल चूक माफ' का मजेदार ट्रेलर
बयान में निर्माताओं ने कहा है, "हाल की घटनाओं और देशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजॉन एमजीएम स्टूडियोज ने फैमिली-ड्रामा फिल्म भूल चूक माफ़ को 16 मई को दुनिया भर में प्राइम वीडियो पर सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है।" आगे लिखा- "हालांकि हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है। जय हिंद।"
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पीओके में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए एक टार्गेट स्ट्राइक मिशन ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।