Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection: सिर्फ 10 दिन में कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' पहुंची 300 करोड़ के पार!

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 10: अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह दूसरे वीकेंड पर भी चरम पर है। फिल्म ने महज 10 दिनों में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ है।

Updated On 2024-11-11 16:13:00 IST
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection

Box Office Collection Day 10: साल 2024 की दिवाली पर रिलीज हुई अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' ने सिंघम अगेन संग क्लैश के बावजूद सिनेमाघरों में धाक जमाई हुई है। रिलीज के दूसरे वीकेंड के बाद भी दर्शक फिल्म देखने के लिए थियएटर्स में जुट रहे हैं। 10 दिनों के अंदर ही फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज कम नहीं हुआ है जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखा जा सकता है। फिल्म ने जादुई आंकड़े छूते हुए महज 10 दिनों के अंदर 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

10 दिनों में 300 करोड़ पार हुई फिल्म
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 ने दुनियाभर में अपना जादू चला दिया है। रिलीज के दूसरे वीकेंड यानी दूसरे संडे को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

  • जिसके बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 199.50 हो गई है। करीब 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली इस फिल्म ने महज 10 दिनों में ये कलेक्शन किया है। 
  • वहीं भूल भुलैया 3 ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 10वें दिन 312.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

ये फिल्म तगड़े तरीके से रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन को टक्कर दे रही है। दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और कमाई के मामले में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर दर्शकों का जीता है, वहां विद्या बालन दूसरी बार मंजूलिका बनकर सबको डराने आई हैं। 
 

Similar News