Arti Singh Wedding: जमकर सजी आरती सिंह की संगीत सेरेमनी, Ex लवर्स पारस-माहिरा समेत Bigg Boss 13 के मेंबर्स आए नजर

फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन व टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। 25 अप्रैल को वह बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी करेंगी। इससे पहले कपल की संगीत सेरेमनी रखी गई जिसमें तमाम टीवी सेलेब्स शामिल हुए।

Updated On 2024-04-24 12:13:00 IST
आरती सिंह की संगीत सेरेमनी

Arti Singh Wedding: अभिनेता गोविंदा (Govinda) की भांजी और फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन व टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकीं आरती 25 अप्रैल को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेंगी। वहीं शादी से पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 22 अप्रैल को एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी हुई थी जिसमें जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वहीं अब बीते दिन कपल की संगीत नाइट का फंक्शन था जिसमें उनके परिवार के अलावा टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे।

 

आरती 39 साल की उम्र में शादी रचा रही हैं। वह अपनी शादी के लिए कितनी एक्साइटेड हैं इसकी झलक उनके प्री-वेडिंग फंक्शन से सामने आ रही तस्वीरों और वीडियोज से साफ झलक रहा है। 23 अप्रैल को आरती और दीपक की संगती सेरेमनी रखी गई थी जिसमें दोनों खूब एंजॉय करते देखे गए। आरती लाइम ग्रीन कलर के लहंगा आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं उनके होने वाले पति दीपक ब्लू-वाइट कुर्ता धोती आउटफिट में जंच रहे थे।

कपल के संगीत में आरती के भाई-भाभी यानि कृष्मआ अभिषेक और कश्मीरा शाह अपने बच्चों के साथ नजर आए। कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ टू बी वेडिंग कपल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। 

 

तो वहीं टीवी इंडस्ट्री से भी तमाम सेलेब्स इस फंक्शन में चार चांद लगाते नजर आए। बिग बॉस 13 में नजर आ चुके एक्स लवर्स पारस और माहिरा भी शामिल हुए। पारस के साथ विशाल आदित्य सिंह पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें पारस-माहिरा को शो में एक दूसरे से प्यार हो गया था। लेकिन बाहर आने के कुछ साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया। आरती भी शो की टॉप 5 कंटेस्टेंट रही थीं।

 

तो वहीं बिग बॉस 13 की रश्मि देसाई, देवोलीना और हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक भी पहुंचे।

 

इसके अलावा बिग बॉस के पिछले सीजन्स में नजर आ चुके टीवी सेलेब्स कीश्वर मर्चेंट अपने पति सुयश संग शामिल हुईं। तो वहीं शेफाली जरीवाल अपने हसबैंड के साथ नजर आईं।

 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन साथ पहुंचे। इसके अलावा एक्टर करण सिंह ग्रोवर और युविका चैधरी भी चार चांद लगाते नजर आए। 

 

कॉमेडियन भारती सिंह अपने हसबैंड व कॉमेडियन-राइटर हर्ष लिंबाचिया के साथ पहुंची। इस दौरान दोनों मीडिया के साथ मस्ती-मजाक करते दिखे।

 

 

Similar News