Anupama Spoiler 15 Nov: डांस कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट करेगी अनुपमा, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अपने परिवार को बचाने के लिए 'गुजरात सुपरस्टार' डांस कॉम्पटिशन में अनुपमा पार्टिसिपेट करेगी और वह अपने डांस से जज को इंप्रेस कर देगी।

Updated On 2024-11-15 11:21:00 IST
अनुपमा को मिलेगा डांस कॉम्पटिशन में जज बनने का मौका, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Anupama Spoiler 15 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद हर रोज एक नए हंगामे देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आपने पिछले एपिसोड में आपने देखा होगा कि शाह परिवार के बच्चे 'गुजरात सुपरस्टार' में कॉम्पटिशन पार्टिसिपेट करने को बोलते हैं। हालांकि, पहले को मना कर देती हैं, लेकिन बाद में मान जाती है। जिसके बाद  शाह परिवार के बच्चे और राही भी गुजरात सुपरस्टार' का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जाते हैं। 

अनुपमा अपने परिवार को बचाने के लिए लेगी बड़ा फैसला 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह परिवार के सभी बच्चे इस डांस कॉम्पटिशन के लिए जमकर तैयारी करेंगे। वहीं एक तरफ तोषू और किंजल परि को मॉटिवेट करेंगे। तो दूसरी तरफ, पाखी अपनी बेटी ईशानी को खूब समझाएगी और फोर्स करेगी। उधर बा इस सोचेंगी कि अगर परिवार में एक बच्चा जीच जाएगा कहीं घर का बंटवारा ना जाए। इन सबके बाद अनुपमा खुद डांस करनके का फैसला करेगी।

डांस कॉम्पटिशन जीतेगी अनुपमा
इस दौरान अनुपमा स्टेज पर डांस करेगी और अपने डांस से जज को इंप्रेस कर देगी। इतना ही नहीं अनुपमा अपने डांस के दम अनुपमा ये कॉम्पटिशन जीत ले जाएगी। हालांकि, ये बात सुनकर अनुपमा काफी खुश हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस डांस कॉम्पटिशन में प्रेम का पिता जज के तौर पर एंट्री लेगा।  इस बीच अनुपमा को प्रेम पर शक होगा और उसे पता चलेगा कि प्रेम किसी मकसद से यहां आया है। लेकिन अब आने वाले अगले एपिसोड में ही पता चलेगा कि आखिरकार यहां कॉम्पटिशन शाह परिवार के बच्चे जीतेंगे या राही जीतकर अनुपमा का कर्जा वापस कर देगी और हमेशा के लिए यहां से चली जाएगी। 

Similar News