Subedaar: हाथ में बंदूक थामे 'सूबेदार' बने अनिल कपूर, 68वें जन्मदिन पर अनाउंस की नई फिल्म; देखें Teaser

Subedaar Teaser: अनिल कपूर के 68वें जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म सूबेदार का ऐलान हुआ है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए अनिल कपूर का पहला लुक रिवील किया है, जिसमें एक्टर काफी रंगदार अंदाज में दिख रहे हैं।

Updated On 2024-12-24 14:43:00 IST
अनिल कपूर स्टारर 'सूबेदार' का ट्रेलर जारी।

Subedaar Teaser: अभिनेता अनिल कपूर 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने एवरग्रीन लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले अभिनेता एक बार फिर फैंस को चौंकाने आ रहे हैं। एक्टर ने अपने खास दिन पर आगामी फिल्म 'सूबेदार' का ऐलान किया है। इस फिल्म में एक्टर का रोल रंगदार तो है ही, साथ ही 68 की उम्र में वह भी अधिक जवान नजर आ रहे हैं।

'सूबेदार' का पहला लुक आया सामने
सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म सूबेदार का टीजर अनिल कपूर के बर्थडे पर रिलीज किया गया है। फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने 24 दिसंबर को सूबेदार का पहला लुक रिवील किया। फिल्म में अनिल कपूर रंगदार अंदाज में दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अनिल कपूर ने ठुकराया वो काम जिसे शाहरुख-अक्षय ने अपनाया, करोड़ों के ऑफर को लात मारकर बने मिसाल!

Full View

प्राइम वीडियो इंडिया ने मंगलवार सुबह सूबेदार का फर्स्ट लुक टीज़र जारी किया जिसमें अनिल कपूर को धारीदार सफेद शर्ट, बेज पैंट और चप्पल पहने साधारण लुक में दिख रहे हैं। एक कमरे में खुद को बंद करके बैठे एक्टर का लुक काफी इंटेंस है। कमरे के बाहर गुंडों को दरवाजा पीटते हुए सूबेदार" और "चाचा" कहकर धमकाते हुए सुना जा सकता है। उन्हें सुनते ही अनिल खुद कुर्सी खींच कर उसपर बैठ जाते हैं और हाथ में बंदूक ताने उनसे भिड़ने को तैयार हैं। अनिल की वॉयस में डायलॉग सुनाई देगा- 'फौजी तैयार'।

अनिल कपूर के इस धाकड़ अंदाज की हर तरफ तारीफें हो रही हैं। फैंस सूबेदार में अनिल कपूर के रफ-टफ लुक को पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- KING: सुजॉय घोष नहीं सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे शाहरुख-सुहाना की 'किंग', 2025 से शुरू होगी शूटिंग

कब आएगी फिल्म?
फिल्म की बात करें तो फिलहाल इसकी रिलीज डेट अब तक कन्फर्म नहीं है। हालांकि ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन सुरेस त्रिवेणी ने किया है और विक्रम मल्होत्रा के साथ मिलकर अनिल कपूर ने इसके प्रोडक्शन का जिम्मा लिया है। फिलहाल इसकी अन्य स्टार कास्ट का ऐलान होना अभी बाकी है। 

Similar News