Ananya Panday: 'केसरी 2' के प्रीमियर पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे आईं नजर, बैगनी साड़ी पर टिकी रह गई फैंस की नजरें

Ananya Panday: बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा अनन्या पांडे को हाल ही में अपनी फिल्म 'केसरी 2' के प्रीमियर नाइट पर देखा गया था। इस दौरान उन्होंने ऐसा लुक अपनाया कि हर कोई देखता ही रह गया।

Updated On 2025-04-18 11:45:00 IST
एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ट्रेडिशनल लुक

Ananya Panday: बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा अनन्या पांडे को हाल ही में अपनी फिल्म 'केसरी 2' के प्रीमियर नाइट पर देखा गया था। इस दौरान उन्होंने ऐसा लुक अपनाया कि हर कोई देखता ही रह गया। इस खास मौके पर अनन्या ने बैंगनी साड़ी पहनी थी। अगर आपने अभी तक इस लुक की को नहीं देखीं, तो एक नजर जरूर डालिए। क्योंकि हो सकता है कि, खास इवेंट में जाने के लिए ये लुक आपको पसंद आए। 

बता दें, गहरे बैंगनी रंग में तैयार की गई इस साड़ी में ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ मॉडर्न झलक भी थी। साड़ी के बॉर्डर पर किया गया मिरर वर्क इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। यह साड़ी उन लोगों के लिए परफेक्ट है।  जो पारंपरिक अंदाज के साथ एक नया लुक पाना चाहते हैं। लेकिन अनन्या ने इस साड़ी का लुक शानदार ब्लाउज पहनकर बदल दिया था। साड़ी जितनी सिंपल थी, ब्लाउज़ उतना फैशनेबल नजर आ रहा था। यह ब्लाउज उनकी साड़ी को और भी खूबसूरत बना रहा था।

इसे भी पढ़े: Ananya Pandey No-Makeup Look : एक्ट्रेस अनन्या पांडे की सादगी में छुपी खूबसूरती, देखिए उनका बिना मेकअप वाला लुक

अनन्या पांडे की ज्वेलरी पर डालिए नजर 

अब अगर आपको लग रहा है कि, अनन्या का लुक सिर्फ उनके आउटफिट तक सीमित था, तो जरा उनकी ज्वेलरी पर भी नजर डालिए। उन्होंने सिर्फ इयररिंग्स पहने थे, लेकिन वो इतने क्लासिक डिजाइन के लग रहे थे। यानी उन्हें इसे पहनने के बाद किसी दूसरी एक्सेसरी की जरूरत ही नहीं पड़ी। वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो अनन्या ने इसे बहुत ही ज्यादा सिंपल रखा था। उन्होंने अपने बालों का बन बनाया था। जो गर्मी के मौसम के लिए बिलकुल सही लग रहा था। 

पारंपरिक लुक में ग्लैमर की झलक

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का यह बैंगनी साड़ी लुक न सिर्फ रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट था, बल्कि हर उस महिला के लिए है जो पारंपरिक लुक में ग्लैमर की झलक चाहती है। अगर आप किसी खास मौके के लिए स्टनिंग और एलीगेंट आउटफिट की तलाश में हैं, तो अनन्या का यह लुक आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए।

Similar News