WATCH: रीना दत्ता के पिता का निधन, Ex पति आमिर खान अपनी मां के साथ शोक में हुए शामिल

Reena Dutta Father demise: अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है। बुधवार को रीना के पिता ने आखिरी सांस ली। इस शोक की घड़ी में आमिर और उनकी मां रीना के घर सांत्वना देने पहुंचे।

Updated On 2024-10-02 17:09:00 IST
Reena Dutta Father death

Reena Dutta Father demise: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है। उनके पिता ने बुधवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि इस दुख की घड़ी में अभिनेता आमिर खान और उनका परिवार रीना दत्ता के साथ खड़ा दिखा। वह बुधवार को उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। आमिर खान की मां जीनत भी अपनी पूर्व बहू रीना के घर पहुंचीं।

एक्स वाइफ रीना के घर पहुंचे आमिर खान 
सोशल मीडिया पर कुछ विडियो सामने आए हैं जिसमें आमिर खान रीना दत्ता के घर के नीचे मायूस नजर आ रहे हैं। आमिर को शॉर्ट कुर्ता और लूज पयजामा पहने देखा जा सकता है। वह पैपराजी के सामने छाती पर हाथ रख कर ग्रीट करते दिखे।

आमिर की 90 वर्षीय मां जीनत हुसैन भी इस दौरान नजर आईं। वीडियो में नर्सिंग स्टाफ जीनत हुसैन का हाथ पकड़कर मदद करते हुए रीना के अपार्टमेंट ले जाते दिख रहे हैं। आमिर की मां इस दौरान भावुक नजर आईं।

आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी। शादी से पहले वे एक-दूसरे के पड़ोसी थे। दोनों की लव स्टोरी 1980 में शुरू हुई थी। हलांकि ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 16 साल बाद साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया। इस शादी से आमिर-रीना के 2 बच्चे हैं जिनका नाम आयरा खान और जुनैद खान है।

Similar News