नैन्सी त्यागी की Cannes ड्रेस निकली कॉपी: नेहा भसीन ने पकड़ी चोरी; इन्फ्लुएंसर के दावे को झुठलाया
सिंगर नेहा भसीन ने इन्फ्लुएंसर नैन्सी त्यागी के कान्स आउटफिट कको कॉपी बताया है। नैन्सी ने दावा किया था कि ये ड्रेस उन्होंने खुद सिली है, लेकिन सिंगर ने एक तस्वीर सबूत के तौर पर पेश की।
Nancy Tyagi: कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सितारे छाए हुए हैं। बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स तक, कान्स के रेड कार्पेट पर इंडियन सेलेब्स सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नैन्सी त्यागी ने भी कान्स में अपने लुक से खूब जलवा बिखेरा था। नैन्सी के आउटफिट की खूब चर्चा रही जिसे उन्होंने खुद का तैयार किया हुआ बताया था। लेकिन अब सिंगर नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी के कान्स आउटफिट की सच्चाई बताई है। उनका दावा है कि नैन्सी की ड्रेस उन्होंने खुद नहीं बनाई बल्कि वो मुंबई के एक डिजाइनर की ड्रेस है।
नेहा भसीन के आरोप
नेहा भसीन ने कहा है कि नैन्सी ने कान्स 2025 में जो कॉर्सेट आउटफिट पहना था वो द सोर्स बॉम्बे से खरीदा गया था और इसे पहले खुद नेहा ने दिसंबर 2024 में एक म्यूजिकल इवेंट में पहना था। सिंगर ने अब एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उनका इरादा नैंसी को 'नीचा दिखाने' का नहीं था, लेकिन उनसे आग्रह किया कि वह उस डिजाइनर को श्रेय दें।
मंगलवार को नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इरादा किसी अन्य महिला को नीचा दिखाने का नहीं था, बल्कि एक सिंपल फैक्ट बताने का था। हम जहां हैं वहां पहुंचने के लिए हम सभी ने कड़ी मेहनत की है। हम सभी सेल्फ मेड हैं। लेकिन किसी और के काम को अपना काम कहना कभी ठीक नहीं होगा। 'द सोर्स बॉम्बे' ने 15 साल पहले एक छोटे से गैराज में काम शुरू किया था।"
नेहा ने आगे कहा, "हर किसी के पास अपनी कहानी है कि वे कहां से आए हैं, और सिर्फ इसलिए कि कोई भी उनकी सराहना नहीं कर रहा है... इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनका श्रेय लूट रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप कहानी न खरीदें, बल्कि लोगों की प्रतिभा की सराहना करें और जो ठीक नहीं है उसे कहने में सहज रहें।"
नैन्सी का दावा- 'कान्स के लिए खुद सिली ड्रेस'
बताते चलें, नैन्सी त्यागी ने कान्स फेस्टिवल से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शएयर की थीं जिसमें वह यहीं कॉर्सेट ड्रेस पहनी नजर आईं। उन्होंने कैप्शन नें लिखा था कि उनकी मां को ये रंग बहुत पसंद था इसलिए उन्होंने उनकी पसंद की ड्रेस तैयार की जिसे बनाने में उन्हें 1 महीने से भी ज्यादा का वक्त लगा।