Neena Gupta: इंटरनेशनल मंच पर देसी तड़का, देखिए नीना गुप्ता की ये खूबसूरत साड़ी

विंबलडन में नीना गुप्ता का देसी लुक नजर आया, सफेद फूलों वाली साड़ी में दिखीं ग्लैमरस और काफी खूबसूरत, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उनके दीवाने हो गए।

Updated On 2025-07-11 18:32:00 IST

विंबलडन में नीना गुप्ता का ट्रेडिशनल लुक (Image: neena gupta/instagram) 

जब बात हो स्टाइल की तो एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) हर बार कुछ ऐसा कर जाती हैं जो ट्रेंड बना जाता है। वो फैशन की दौड़ में किसी से पीछे नहीं हैं और हर लुक में अपनी अलग पहचान बना लेती हैं। इस बार उन्होंने ऐसा ही कुछ किया, विंबलडन जैसे इंटरनेशनल मंच पर साड़ी पहनकर ना सिर्फ अपनी जड़ों से जुड़ी रहीं, बल्कि एक मजबूत देसी लुक बनाकर रखा।

दअसल, जहां आमतौर पर लोग वेस्टर्न कपड़ों को प्राथमिकता देते हैं, वहीं नीना गुप्ता ने साड़ी पहनकर दिखा दिया कि भारतीय परिधान ग्लैमर और ग्रेस में किसी से कम नहीं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

नीना गुप्ता का विंबलडन लुक

नीना गुप्ता ने सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिस पर हल्के गुलाब के फूलों की बारीक कढ़ाई थी। इसके साथ उन्होंने व्हाइट हॉल्टर-नेक ब्लाउज पहना था, जिसकी एक पट्टी पर गोल्डन ब्रोच लगा हुआ था। उन्होंने बालों को स्टाइल करने के लिए बीच की मांग निकाली और बन बनाया, साथ ही सनग्लासेस लगाए हुए थे। उनका लुक पूरी तरह देसी होते हुए भी बेहद मॉडर्न था। नीना का यही अंदाज उन्हें सबसे अलग बनाता है, परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मेल भी दिखाता है।

बेटी मसाबा के साथ आईं नजर

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर विंबलडन की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनकी बेटी मसाबा भी नजर आईं। ये तस्वीरें सेंटर कोर्ट नॉर्थ ईस्ट हॉल के पास ली गईं है, जहां नीना गुप्ता पूरे आत्मविश्वास और मुस्कान के साथ दिखाई दे रही हैं।

फैन्स की प्रतिक्रिया क्या थी

नीना गुप्ता के इस देसी अंदाज़ को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है। एक यूज़र ने लिखा “नीना गुप्ता से उम्मीद थी कि कुछ हटके करेंगी। साड़ी में विंबलडन जाना तो बस कमाल है। एक अन्य फैन ने उन्हें उनके पॉपुलर किरदार से जोड़ते हुए कहा,“मंजू देवी विंबलडन में भी छा गईं।” एक और यूजर ने उनकी सादगी और जड़ों से जुड़े रहने की तारीफ की है।

भारतीय पहनावे को दिया ग्लोबल प्लेटफॉर्म

आज जहां लोग इंटरनेशनल इवेंट्स में वेस्टर्न आउटफिट चुनते हैं, वहीं नीना गुप्ता ने भारतीय का झंडा बुलंद किया है। उन्होंने बता दिया कि साड़ी सिर्फ पारंपरिक परिधान नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, क्लास और कल्चर का प्रतीक है। नीना गुप्ता ने एक बार फिर दिखा दिया कि असली स्टाइल वही होता है जो आपकी पहचान से जुड़ा हो। विंबलडन जैसे ग्लोबल स्टेज पर साड़ी पहनकर उन्होंने न सिर्फ अपनी स्टाइल सेंस का लोहा मनवाया, बल्कि देश की सांस्कृतिक सुंदरता को भी दुनिया के सामने बखूबी रखा।

Tags:    

Similar News