51 की उम्र में भी यंग कैसे दिखती हैं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा? जानिए उनका स्किनकेयर रूटीन

50 की उम्र के बाद भी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की स्किन लगती है यंग और ग्लोइंग। जानिए 6 स्टेप्स वाला स्किनकेयर रूटीन जो उनकी खूबसूरती का राज है।

Updated On 2025-06-11 19:45:00 IST

जब बात आती है ग्लैमर, फिटनेस और एवरग्रीन ब्यूटी की, तो एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का नाम खुद-ब-खुद सामने आता है। उम्र भले ही 50 के पार हो चुकी हो, लेकिन उनकी स्किन देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। हर बार जब वो कैमरे के सामने आती हैं, उनकी स्किन में एक नेचुरल ग्लो और ताज़गी साफ झलकती है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि उनका स्किनकेयर रूटीन क्या है। चलिए, जानते हैं मलाइका के 6 बेहतरीन स्टेप्स जो उनकी स्किन को हर दिन ग्लो देते हैं।

हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट

मलाइका अपने मेकअप से पहले स्किन को जागृत करने के लिए फेस मिस्ट का इस्तेमाल जरूर करती हैं। यह नमी प्रदान करता है, स्किन को सॉफ्ट बनाता है और मेकअप को अच्छे से सेट करने में मदद करता है। इससे स्किन डिहाइड्रेटेड या टाइट नहीं लगती।

रोलर से फेस मसाज

वो रोलर से पूरे चेहरे की मसाज करती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और चेहरे की सूजन कम होती है. यह स्किन को रिलैक्स करता है और हल्का-सा कॉन्टूरिंग इफेक्ट भी देता है।

गुआ शा फेस मसाज

इसके बाद, वह गुआ शा टूल का इस्तेमाल करके चेहरे की मांसपेशियों की मसाज करती हैं. यह प्रक्रिया स्किन को टोन करती है, तनाव को कम करती है और लचक बढ़ाने में मदद करती है. उनके लिए यह एक ध्यान की तरह है।

अडर-आई पैच

सुबह उठते ही आंखों के नीचे सूजन आम बात है और मलाइका इसे हल्के-फुल्के लेकिन असरदार अंडर-आई पैच से दूर करती हैं। ये कूलिंग पैच स्किन को हाइड्रेट करते हैं और कंसीलर के लिए स्मूद बेस तैयार करते हैं।

गर्दन की नमी

चेहरे के साथ-साथ मलाइका गर्दन को मॉइस्चराइज़ करना नहीं भूलतीं. एक रिच मॉइस्चराइजर से गर्दन की स्किन को हाइड्रेट करना उनके रूटीन का अहम हिस्सा है। इससे चेहरा और गर्दन का टेक्सचर एक जैसा दिखता है।

हाइड्रेटिंग लिप बाम

आखिरी स्टेप में मलाइका एक नमी से भरपूर लिप बाम लगाती हैं, ताकि लिपस्टिक अच्छी तरह सेट हो और होंठ फटें नहीं। इससे होंठ मुलायम रहते हैं और पूरे लुक में चार चांद लगते हैं।

मलाइका अरोड़ा की ये प्री-मेकअप स्किनकेयर रूटीन न सिर्फ उनकी स्किन को हेल्दी रखती है बल्कि मेकअप को भी लॉन्ग-लास्टिंग और ग्लोइंग बनाती है। अगर आप भी चाहती हैं मलाइका जैसी फ्लॉलेस स्किन, तो इन 6 असरदार तरिकों को अपनी दिनचर्या में शामिल कीजिए।

Tags:    

Similar News