महिमा चौधरी बनीं संजय मिश्रा की दुल्हन!: दोनों के वेडिंग लुक का वीडियो हो रहा वायरल, जानें क्या है सच
अभिनेत्री महिमा चौधरी और संजय मिश्रा ने हाल ही में वेडिंग लुक में मीडिया के सामने पोज़ दिए, जिससे उनकी दूसरी शादी की अफवाहें फैल गईं। लकिन सच्चाई तो कुछ और ही निकली। देखिए वायरल वीडियो।
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का वीडियो वायरल
Mahima Chaudhry Video: 90 के दशक की बॉलीवुड हसीना महिमा चौधरी का एक वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। 52 की उम्र में उन्हें लाल साड़ी वाले ब्राइडल लुक में देख लोग चौंक गए। सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब महिमा को वरिष्ठ अभिनेता संजय मिश्रा के साथ कैमरे के सामने पोज़ करते देखा गया। इस वीडियो ने फैंस में महिमा की दूसरी शादी की अफवाहें उड़ा दीं और संजय मिश्रा को उनके पति के रूप में जोड़कर चर्चा में ला दिया। हालांकि सच्चाई तो कुछ और ही निकली।
वायरल हुआ महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का वीडियो
वायरल वीडियो में महिमा लाल ट्रेडिशनल साड़ी में और संजय मिश्रा सफेद कुर्ता-पायजामा व लाल जैकेट में नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने यह मान लिया कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि, असली कहानी कुछ और है।
दरअसल, यह सभी महिमा और संजय मिश्रा की आगामी फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' के प्रमोशन का हिस्सा था। फिल्म में महिमा चौधरी संजय मिश्रा के किरदार की दूसरी पत्नी के रूप में नजर आएंगी। उनका ब्राइडल लुक और मीडिया के साथ मज़ेदार बातचीत सिर्फ फिल्म के प्रमोशन के लिए था।
कौन हैं महिमा और संजय मिश्रा के असली जीवनसाथी?
महिमा चौधरी 2006 से 2013 तक आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी की पत्नी रहीं। उनकी एक बेटी अरियाना हैं। वहीं, संजय मिश्रा की दो शादियां हुई हैं। पहले वह रोशनी अचरेजा के साथ शादी में बंधे थे जिनसे उनका एक बेटा है। वर्तमान में उनकी पत्नी किरण मिश्रा हैं जिनसे उन्होंने 2009 में शादी की थी। दूसरी शादी से उनकी दो बेटियां पल और लम्हा हैं।
फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' के बारे में
यह एक रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें संजय मिश्रा दुर्लभ प्रसाद के किरदार में हैं, जो अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी करना चाहते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके बेटे व्योम यादव उनकी शादी महिमा चौधरी से कराने की जिम्मेदारी लेते हैं। फिल्म में पलक लालवानी भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर 16 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था।