Madhuri Dixit Peach Saree: पीच साड़ी में दिखीं धक-धक गर्ल, टेम्पल ज्वेलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
Madhuri Dixit Peach Saree: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की नई पीच साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी वाला लुक सोशल मीडिया पर छाया, फैन्स कर रहे हैं जमकर तारीफ।
एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित का ट्रेडिशनल लुक (Image: varinder chawla)
Madhuri Dixit Peach Saree: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित न केवल अपनी अदाकारी से, बल्कि अपने फैशन स्टाइल से भी लोगों का दिल जीतती हैं। उम्र चाहे जो भी हो, माधुरी का चार्म और ग्रेस हमेशा बरकरार रहता है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे पीच कलर की खूबसूरत साड़ी और पारंपरिक गोल्डन ज्वेल्स में नज़र आ रही हैं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीच साड़ी में माधुरी का रॉयल अंदाज
माधुरी ने जो साड़ी पहनी है, वह मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा की है। इस साड़ी की कीमत करीब 30,000 बताई जा रही है। खास बात यह है कि, इसे एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर से सजाया गया है और इसके साथ पहनी हुई ज्वेलरी भी काफी सुंदर है.
पारंपरिक टेम्पल ज्वेलरी से लुक बना परफेक्ट
साड़ी के साथ माधुरी ने पीएनजी ज्वेलर्स की पारंपरिक टेम्पल स्टाइल ज्वेलरी पहनी, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। उनका यह ट्रेडिशनल लुक हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है।
ओडिशा की सांबलपुरी साड़ी का प्रमोशन भी किया
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में ओडिशा सरकार के एक विज्ञापन में भी हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने सांबलपुरी साड़ी के प्रमोशन के लिए काम किया था। जिसमें हर पीस उन डिजाइन करने वालों को समर्पित है। जिनकी कला कपड़े को संस्कृति में बदल देती है। यह है देश की असली शान।
फैशन और संस्कृति का परफेक्ट संगम
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का यह लुक इस बात का सबूत है कि, फैशन सिर्फ खूबसूरत दिखने के लिए नहीं, बल्कि संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का भी जरिया है। चाहे वह हाई-फैशन डिजाइनर की पीच साड़ी हो या ओडिशा की पारंपरिक सांबलपुरी बुनाई, माधुरी हर लुक को अपने अंदाज में खास बना देती हैं।