RIP Das Dada: कपिल शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे 'दादा'

कपिल शर्मा शो के फेमस फोटोग्राफर दास दादा का निधन हो गया है। कपिल शर्मा के साथ कई सालों तक काम करने वाले दास दादा शो के अहम सदस्य थे और जिन्होंने शो की यात्रा और यादों में अहम भूमिका निभाई।

Updated On 2025-05-21 19:38:00 IST

Das Dada Death: 'द कपिल शर्मा शो' की टीम से एक बेहद दुखद खबर आई है। कॉमेडियन कपिल शर्मा के चहेते फोटोग्राफर जिन्हें दास दादा के नाम से जाना जाता था, उनका दुखद निधन हो गया है। उन्होंने कई सालों तक कपिल शर्मा की टीम के साथ काम किया और वह इस शो की यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे।

कपिल शर्मा की टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर की पुष्टि की गई है। टीम ने बुधवार को एक भावपूर्ण वीडियो संदेश जारी करते हुए दास दादा को श्रद्धांजलि दी। इस वीडियो में दास दादा को कपिल और टीम मेंबर्स व शो में आए बॉलीवुड सितारों के साथ बिताए खास पलों को संजोए दिखाया है।

दास दादा के निधन से शोक में शो की टीम
टीम ने कैप्शन में लिखा, "आज, हमारा दिल भारी है। हमने दास दादा को खो दिया है, जो हमेशा हमारे साथ लेंस के पीछे हमारे बेहतरीन पलों को कैद करते थे। वह एक सहायक फोटोग्राफर से कहीं बढ़कर थे - वह परिवार थे। वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे, दयालु थे और हर पल हमारे साथ खड़े रहते थे।"

आगे लिखा है, "उनकी प्रेजेंस ने हमें रोशनी और गर्मजोशी दी। यह सिर्फ उनका कैमरा ही नहीं था, बल्कि उनका स्वभाव था जिसने हम सभी पर एक अमिट छाप छोड़ी। शब्दों में यह बताना मुश्किल है कि हम उन्हें कितना याद करेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हर फ्रेम और हर दिल में हमेशा आपकी याद रहेगी, दादा।"

कीकू शारदा हुए भावुक
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए दास दादा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने टीम का वीडियो मैसेज शेयर कर लिखा, "हम आपको याद करेंगे, दास दादा।"

कौन थे दास दादा?
बताते चलें, दास दादा का पूरा नाम कृष्ण दास था। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, उन्हें 2018 में उनके फोटोग्राफी के काम के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी मिला था।

Tags:    

Similar News