Kantara Chapter 1 trailer: रौंगटे खड़े कर देगा ऋषभ शेट्टी की फिल्म का ट्रेलर, इस बार है अनोखी कहानी

ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म की कहानी पौराणिक लोककथा की गहराई में उतरती है। इशका ट्रेलर आपके रौंगटे खड़े कर देगा।

Updated On 2025-09-22 14:15:00 IST

'कांतारा- चैप्टर 1' का ट्रेलर जारी

Kantara Chapter 1 trailer out: 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के प्रीक्वल 'कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी दमदार अंदाज में पर्दे पर छाने को तैयार हैं। ट्रेलर जबरदस्त विजुअल्स, दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ रहस्यमयी कहानी लेकर आता है जो आपके रौंगटे खड़े कर देगा। 

ट्रेलर में क्या है खास

ट्रेलर की शुरुआत एक बच्चे शिवा से होती है, जो अपने पिता की रहस्यमयी गुमशुदगी का सवाल उठाता है। यह घटना दैव कोला परंपरा के दौरान जंगल में हुए घटना के ईर्द-गिर्द घूमती है। इसके बाद कहानी शिवा को उसके पूर्वजों की विरासत से जोड़ती है जब उन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ दैवीय शक्ति की मदद से विद्रोह किया था।

Full View

फिल्म में गुलशन देवैया एक निर्दयी और अहंकारी राजकुमार की भूमिका में नजर आते हैं, जबकि अभिनेत्री रुक्मिणी वसंथ एक राजकुमारी का किरदार निभा रही हैं, जिससे शिवा का पूर्वज प्यार कर बैठता है। ट्रेलर के आखिर में ऋषभ शेट्टी के किरदार से पर्दा उठता है जो दैव कोला परंपरा के प्रभाव में आता है। ये सीन ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

सोशल मीडिया पर आई बाढ़

फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूज़र ने लिखा, "शानदार ट्रेलर!" वहीं किसी ने उम्मीद जताई कि फिल्म ₹1000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी।


कांतारा 2 कब होगी रिलीज?

'कांतार- चैप्टर 1' जिसे कांतारा 2 के नाम से भी जाना जा रहा है, को अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है साथ ही वे इसमें लीड रोल में हैं। बताते चलें, 2022 की 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को ग्लोबली रिलीज़ होगी। इस फिल्म को 7 भाषाओं- कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बांग्ला और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News