Kantara Chapter 1 Collection: 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1,' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सिर्फ 9 दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है। फिल्म अब 'कुली' और 'वॉर' जैसी हिट फिल्मों को पछाड़ते हुए आगे बढ़ रही है।
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सिर्फ 9 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर रचा नया इतिहास।
Kantara Chapter 1 worldwide Collection: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया है, जिसकी उम्मीद खुद निर्माता भी नहीं कर रहे थे। ऋषभ शेट्टी की यह मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म अब वर्ल्डवाइड ₹500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।
सिर्फ 9 दिनों में ही फिल्म ने देश और विदेश में शानदार कमाई की है और अब यह 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।
फिल्म ने भारत में अब तक करीब ₹360 करोड़ नेट और ₹432 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है, जबकि ओवरसीज़ मार्केट से ₹80 से ₹100 करोड़ की कमाई हुई है। कुल मिलाकर, ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब ₹520 से ₹540 करोड़ के बीच पहुंच चुका है।
इस तरह फिल्म ने ‘वॉर’ (₹475 करोड़) और ‘कुली’ (₹518 करोड़) जैसी मेगा हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म अब लगातार टॉप 25 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की ओर बढ़ रही है।
जानें ‘कांतारा चैप्टर 1’ के 9 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन – 61.85 करोड़
दूसरा दिन – 45.4 करोड़
तीसरा दिन – 55 करोड़
चौथा दिन – 63 करोड़
पांचवा दिन – 31.5 करोड़
छठा दिन – 34.25 करोड़
सातवां दिन – 25.25 करोड़
आठवां दिन – 21.15 करोड़
नवा दिन – 22 करोड़
कुल कलेक्शन – 359 करोड़
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है, और इसमें उन्होंने खुद मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म साल 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है, जिसकी कहानी लगभग 1,000 साल पुराने कालखंड में सेट की गई है।
कहानी भारतीय लोककथाओं, पौराणिक तत्वों और सामाजिक आस्थाओं का संगम है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने एक रहस्यमयी और मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया है।
फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी अहम किरदारों में नजर आए हैं। दर्शक इस फिल्म के विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और लोक संस्कृति की प्रस्तुति को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
‘कांतारा चैप्टर 2’ की घोषणा
बता दें कि होम्बले फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर ‘कांतारा चैप्टर 2’ की घोषणा कर दी है। प्रोडक्शन टीम के मुताबिक, इसका स्क्रिप्ट वर्क शुरू हो चुका है और यह सीक्वल 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है।
– काजल सोम