कंगना रनौत करेंगी हॉलीवुड डेब्यू!: हॉरर फिल्म Blessed Be the Evil में निभाएंगी खास रोल
बेबाक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस हॉलीवुड फिल्म में क्या होगा उनका किरदार, जानिए डीटेल्स...
Kangana Ranaut Hollywood Debut: हिंदी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से लोहा मनवा चुकीं बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी वर्सेटाइल अदाएगी से उन्होंने बॉलीवुड में अलग छाप छोड़ी है और यहां तक राष्ट्रीय पुरस्कार का सम्मान भी पाया है। वहीं बॉलीवुड में बुलंदी छूने के बाद अब कंगना रनौत हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के बाद अब कंगना भी बॉलीवुड में लगभग 20 साल बिताने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। हालांकि पहले एक इंटरव्यू में कंगना ने हॉलीवुड फिल्मों काम न करने दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन उनका इरादा बदल गया है। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत 'ब्लेस्ड बी द एविल' नाम की एक नई हॉरर ड्रामा हॉलीवुड फिल्म में बड़ी भूमिका निभाती नजर आएंगी।
हॉलीवुड स्टार्स के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन स्पेस
इस आगामी प्रोजेक्ट में टायलर पोसी भी हैं, जिन्हें टीन वुल्फ में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। वहीं सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज़ स्टेलोन भी इस हॉरर-ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि इस फिल्म में कंगना का क्या रोल होगा, इसके बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
क्या होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की शूटिंग जल्द ही न्यूयॉर्क में शुरू होगी और प्रोडक्शन टीम लोकेशन की तलाश कर रही है। ये फिल्म 2025 के बाद आएगी। यह फिल्म एक क्रिश्चियन कपल की कहानी पर आधारित होगी, जो एक मिसकैरिज में अपने बच्चे को खोने के बाद, एक ऐसे फार्म हाउस में रहने चला जाता है जो शापित है। जब वे अपने जीवन को फिर से ढालने की कोशिश करते हैं, तो वे पाते हैं कि उनके प्यार और विश्वास की परीक्षा एक दुष्ट आत्मा ले रही है।
यह प्रोजेक्ट लायंस मूवीज का है और इसका निर्माण जल्द ही न्यूयॉर्क में शुरू होने वाला है। ब्लेस्ड बी द इविल का निर्देशन अनुराग रुद्र करेंगे, जिन्हें 2019 की डॉक्यूमेंट्री फिल्म टेलिंग पॉण्ड के लिए जाना जाता है। उन्होंने लायंस मूवीज़ की अध्यक्ष और संस्थापक गाथा तिवारी के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है।
कंगना रनौत की पिछली फिल्में फ्लॉप
वैसे तो कंगना का बॉलीवुड करियर पिछले कुछ सालों से असफलता देख रहा है। सिमरन, मणिकर्णिका, थलाइवी, तेजस और इमरजेंसी जैसी फिल्मों की नाकामयाबी के बाद अब कंगना ने हॉलीवुड का रुख किया है। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें हैं।