दिलजीत दोसांझ पर कंगना रनौत ने निकाली भड़ास: पाक एक्ट्रेस हानिया संग काम करने को बताया 'एजेंडा'
फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए हैं। इस पर कंगना रनौत ने भी अपनी राय रखी।
'सरदार जी 3' विवाद को लेकर कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा।
Sardaar Ji 3 Controversy: एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों में हैं। हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ फिल्म सरदार जी 3 में काम करने को लेकर उन्हें जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब इस मुद्दे पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दिलजीत पर निशाना साधते हुए इसे एजेंडा बताया है।
कंगना ने उठाए सवाल
एक मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, "हमें देश निर्माण की भावना रखनी चाहिए, क्योंकि हर कोई इस राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है। फिर दिलजीत क्यों अलग रास्ता अपना रहे हैं? क्रिकेटर क्यों अलग रास्ते पर हैं? यहां तक कि एक सैनिक भी राष्ट्रवाद की राह पर है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें सभी को एक दिशा में लाने की कोशिश करनी चाहिए। कोई अपनी दिशा में जा रहा है, एक गरीब सैनिक राष्ट्रवाद का बोझ उठा रहा है, एक नेता भी उठा रहा है। लेकिन कुछ लोग वाकई अपने-अपने एजेंडे के साथ चलते हैं। मैं यह नहीं कहती कि ये सब असामान्य है, लेकिन हमें प्रयास करना चाहिए कि सब एकजुट हों। और ये काम राजनेताओं का है कि वो इस सोच को बढ़ावा दें।"
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर जारी, मृणाल ठाकुर संग दिखी केमेस्ट्री
क्या है 'सरदार जी 3' विवाद?
सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद है। उनकी कास्टिंग ऐसे समय में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं, खासकर अप्रैल 22 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।
इसके बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया, जिनमें फवाद खान, माहिरा खान, अली ज़फर, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान और हानिया आमिर शामिल हैं।
दिलजीत दोसांझ को न सिर्फ सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी, बल्कि बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। जावेद अख्तर, मीका सिंह जैसे कलाकारों ने भी इस विवाद पर टिप्पणी की है। वहीं सरदार जी 3 27 जून को ओवरसीज में रिलीज हो चुकी है।