Kangana Ranaut: सफेद बालों और बढ़ती उम्र पर कंगना का बड़ा बयान, कहा- फिल्मों की तुलना में राजनीति ही बेहतर
हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी उम्र बढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज में तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने लिखा कि फिल्मों की तुलना में बूढ़ी महिलाओं के लिए राजनीति ही ठीक है।
Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनीं कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा है। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने सफेद बालों के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने कभी उम्र बढ़ने से डर महसूस नहीं किया, बल्कि वह इसे एक आंतरिक शांति और आनंद के रूप में देखती हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरी तीर्थयात्री आत्मा को कभी भी उम्र बढ़ने का डर नहीं था, लेकिन जब मेरी फिल्म क्रू ने सफेद बाल देखे, तो वे घबरा गए और मस्कारा/कलर स्प्रे का इस्तेमाल किया।”
उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसी जगह पर होने से खुश हूँ जहाँ मेरा बूढ़ा चेहरा या शरीर मुझसे कुछ भी नहीं छीनता। उम्र बढ़ना एक बहुत बड़ी खुशी है। क्या आप लोगों को लगता है कि राजनीति फिल्मों की तुलना में बूढ़ी महिलाओं के लिए ज़्यादा दयालु है? मुझे बिल्कुल ऐसा लगता है।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना ने बिना किसी फिल्टर के अपनी कुछ सादगीभरी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह वह है जहाँ आप कौन हैं और आपको कैसे देखा जाता है, के बीच कोई अंतर नहीं है।”
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना रनौत हाल ही में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म को जहां प्रशंसकों से सराहना मिली, वहीं यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी और करीब ₹23.75 करोड़ की कमाई पर सिमट गई।
बता दें कि कंगना जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'Blessed Be The Evil' से इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह 'Teen Wolf' फेम टायलर पोसी और स्कारलेट रोज़ स्टेलोन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म का निर्माण इस साल के अंत में न्यूयॉर्क में शुरू होने की उम्मीद है।