Jolly LLB 3: अक्षय-अरशद की फिल्म पर नहीं लगेगी रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली है। फिल्म पर रोक लगाने की याचिका को कोर्ट ने खारिज किया है। जानिए मामला।

Updated On 2025-09-04 14:36:00 IST

'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आने वाले हैं। इस कोर्टरूम ड्रामा को लेकर विवाद खड़ा हुआ था जिसपर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए राहत दी है। आरोप थे कि फिल्म का गाना 'भाई वकील है' और उसका कंटेंट न्यायपालिका और वकीलों की छवि को नुकसान पहुंचाता है। इसपर कोर्ट ने कहा है कि 'फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है' और इसपर रोक लगाने की याचिका पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

हाईकोर्ट ने कहा – फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति बृज राज सिंह की बेंच ने कहा- "फिल्म के किसी भी हिस्से में ऐसा कोई आपत्तिजनक तत्व नहीं मिला, जिससे न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचे। गाने के बोलों में भी कुछ ऐसा नहीं है जो वकीलों के पेशे में दखल देने वाला हो।"

कोर्ट ने याचिका को पूरी तरह से खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता पर कोई जुर्माना भी नहीं लगाया।

फिल्म को लेकर एक अन्य मामला लंबित

एक अन्य मामला अब भी पुणे की अदालत में लंबित है। 20 अगस्त को पुणे कोर्ट ने जॉली एलएलबी 3 के अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी को नोटिस जारी किया है। वकील वाजिद खान बिदकर ने याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि फिल्म न्याय व्यवस्था और अदालत की प्रक्रिया का मजाक उड़ाती है। फिल्म में जजों को "मामू" कहने पर आपत्ति जताई है। इस मामले में दोनों स्टार्स को 28 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

Full View

जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी के बारे में

2013 में फिल्म जॉली एलएलबी आी थी। इस फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसके बाद 2017 में दूसरा भाग जॉली एलएलबी 2 आया जिसमें अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आए।

अब इस फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' जिसमें अरशद वारसी और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। फिल्म को सुभाष कपूर ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News