ग्रीन-व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रस जैकलीन फर्नांडीज की कातिल अदाएं, सिंपल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत

ग्रीन और व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का दिलकश लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है। देखें उनका सिंपल और स्टाइलिश अंदाज कैसा था।

Updated On 2025-05-14 19:14:00 IST

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड की हसीनाओं की बात हो और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है! उनकी हर एक झलक फैशन के दीवानों के लिए किसी स्टाइल से कम नहीं होती। हाल ही में जैकलीन को एक बेहद खूबसूरत ग्रीन एंड व्हाइट ड्रेस में स्पॉट किया गया, जिसमें उनका लुक इतना दिलकश था कि, हर किसी की नजरें उन पर ही टिक गईं। उनका अंदाज इतना सहज, खूबसूरत और आत्मविश्वास से भरा था कि, वो सिंपल लुक में भी बेमिसाल लग रही थीं।

सादगी में स्टाइल का जलवा

जैकलीन के इस लुक में जो सबसे ज्यादा आकर्षक उनकी सादगी से भरा फैशन सेंस रहा है। ग्रीन और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाली इस ड्रेस ने उन्हें एक फ्रेश लुक दिया है। ड्रेस का फ्लो और फिटिंग दोनों ही इतने परफेक्ट थे कि, जैकलीन उसमें बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स पहनी हुई थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Full View

खुले बालों में खूबसूरती को निखारा

एक्ट्रेस जैकलीन ने इस लुक के साथ अपने बालों को खुला रखा, जो उनके चेहरे को खूबसूरत दिखा रहे थे। हल्की लहराती स्टाइल में खुले बाल बेहद नैचुरल और सॉफ्ट लगे, जो उनके सिंपल और एलिगेंट लुक को और भी निखार रहे थे।

गोल बालियों ने बढ़ाई शोभा

अंगर उनकी एक्सेसरीज की बात करे तो उन्होंने छोटी गोल बालियां पहनी हुई थी। क्योंकि कभी-कभी कम ज्वेलरी ही सबसे बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती है और जैकलीन ने यह बखूबी साबित किया है।

न्यूड मेकअप ने बनाया सुंदर

मेकअप की बात करें तो जैकलीन ने इस बार भी अपने नेचुरल ब्यूटी को अपनाया है। हल्का बेस, न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट आई मेकअप ने उनके चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग लुक दिया है। उनके चेहरे की चमक बता रही थी कि, उन्हें अपने लुक में कितना कंफर्ट और खुशी महसूस हो रही थी।

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने एक बार फिर यह बता दिया कि, स्टाइल का मतलब भारी-भरकम मेकअप और डिजाइनर ड्रेसेज़ नहीं होता है। सिंपल लुक में भी कैसे ग्लैमर और आत्मविश्वास से भरा अंदाज़ दिखाया जा सकता है, यह उन्होंने इस आउटफिट से साफ कर दिया है। उनके इस लुक से आज की यंग जेनरेशन को यह सीख मिलती है कि, असली खूबसूरती सादगी और आत्मविश्वास में छिपी होती है।

Tags:    

Similar News