भोपाल: जिम में नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस, कहा- 'संजय लीला भंसाली के साथ काम करना सपना है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भोपाल के फिटब्लिस बॉय जिम में वर्कआउट करते हुए कहा कि उनकी ख्वाहिश है संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की। जानें उनकी फिटनेस और भविष्य की फिल्मों से जुड़े प्लान्स।

Updated On 2025-08-06 22:19:00 IST

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भोपाल के फिटब्लिस बॉय जिम में वर्कआउट करती नजर आईं।

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बुधवार (6 अगस्त) को भोपाल के फिटब्लिस बॉय जिम में वर्कआउट करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से खास बातचीत में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। सबसे अहम खुलासा यह रहा कि वह फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की गहरी इच्छा रखती हैं।

15 साल का फिल्मी सफर, लेकिन अब भी अधूरी एक ख्वाहिश:

जैकलीन ने कहा, "मैंने पिछले 15 सालों में कई फिल्मों और एल्बम्स में काम किया है, लेकिन मेरी दिली ख्वाहिश है कि मैं संजय लीला भंसाली सर के साथ एक बार जरूर काम करूं।"

फिटनेस मेरी लाइफ का अहम हिस्सा

अपने फिटनेस रूटीन को लेकर जैकलीन ने कहा कि वह खुद को एक फिटनेस फ्रीक मानती हैं और शायद ही कोई दिन गया हो जब उन्होंने जिम या वर्कआउट छोड़ा हो।

उन्होंने कहा, "वर्कआउट ही मेरी एनर्जी का असली स्रोत है और यही मेरी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुका है।''

चेहरे के ग्लो का राज

अपने दमकते चेहरे के पीछे का राज बताते हुए जैकलीन ने कहा कि वह रोजाना मेडिटेशन करती हैं, जिससे मानसिक शांति और स्किन ग्लो दोनों बनाए रहते हैं। साथ ही, वह बेहद हेल्थ कॉन्शियस भी हैं।

फैंस को मिलेगा नया अंदाज

उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में वे अलग-अलग रोल्स में नजर आएंगी, और अपने फैंस को नए अंदाज़ में सरप्राइज करेंगी।

Tags:    

Similar News