Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने पिता के जन्मदिन पर शेयर की बचपन की अनदेखी तस्वीरें, लिखा भावुक नोट

ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन के 76वें जन्मदिन पर बचपन की अनदेखी तस्वीरें साझा कर और भावुक नोट लिखा। देखें खूबसूरत तस्वीरें।

By :  Desk
Updated On 2025-09-06 18:53:00 IST

ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन के जन्मदिन पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें।

Hrithik Roshan: अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने पिता और जाने-माने फिल्म निर्माता राकेश रोशन को उनके 76वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर बचपन की अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए भावुक नोट लिखा।

ऋतिक ने पोस्ट में लिखा कि उनके पिता ने उन्हें जीवन में लचीलापन, धैर्य और संघर्ष का सामना करने की कला सिखाई। उन्होंने राकेश को एक बेहतरीन शिक्षक बताते हुए धन्यवाद दिया।

उन्होंने आगे लिखा, "जब ज़िंदगी मुश्किल हो जाती है, तो यह घर जैसा लगता है। मेरे अंदर का सिपाही कुछ भी हिला नहीं सकता। इन वर्षों में मैंने विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सीखा है, और यह सब आपके कारण संभव हुआ। मैं गर्व और मजबूती से खड़ा हूं क्योंकि मैं आपका बेटा हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं।"

तस्वीरों में युवा ऋतिक भी नजर आए, जो राकेश के साथ फिल्म सेट पर कैमरे के लिए पोज़ दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में ऋतिक अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में राकेश रोशन केक पर मोमबत्तियां रख रहे हैं और ऋतिक उनके बगल में खड़े होकर ताली बजा रहे हैं।

ऋतिक-राकेश की फिल्मों का सफर

ऋतिक और राकेश ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष', और 'कृष 3' शामिल हैं। इस साल की शुरुआत में राकेश ने घोषणा की थी कि ऋतिक आगामी सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' का निर्देशन करेंगे, जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स के साथ किया जाएगा।

ऋतिक का वर्कफ्रंट

बता दें कि ऋतिक ने आखिरी बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'वॉर 2' में काम किया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ₹400 करोड़ के बजट में लगभग ₹300 करोड़ की कमाई की।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News