Govinda Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा! केस फाइल कर एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें काफी समय से बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स हैं कि सुनीता ने पिछले साल गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने एक्टर पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

Updated On 2025-08-22 17:57:00 IST

सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी: रिपोर्ट | Photo- Instagram

Govinda-Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें काफी समय से चल रही हैं। दोनों की तलाक की अफवाहें भी तेजी से फैली थी लेकिन बाद में सुनीता ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा था कि वो गोविंदा से तलाक नहीं लेंगी। लेकिन अब नई खबर है कि सुनीता आहूजा ने दिसंबर 2024 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने गोविंदा पर मानसिंक क्रूरता और धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

सुनीता के गोविंदा पर आरोप

'हॉटरफ्लाय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने दिसंबर 2024 में गोविंदा से अलग होने के लिए मुंबई की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत केस फाइल किया, जिसमें मानसिक क्रूरता और अलगान का हवाला दिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को समन भेजा था, लेकिन वह काफी समय तक पेश नहीं हुए। सुनीता सभी सुनवाईयों में मौजूद रहीं लेकिन गोविंदा पेश नहीं हुए। इसके बाद मई 2025 में अदालत ने 'शो कॉज़ नोटिस' जारी किया था, तब जाकर स्थिति बन गई।


गोविंदा-सुनीता की काउंसलिंग के जरिए सुलह की कोशिश
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोर्ट ने उनका रिश्ता बचाने के लिए काउंसलिंग रखी। जून 2025 से ये काउंसलिंग चल रही है। सुनीता खुद इस काउसलिंग पेश हो रही हैं, वहीं गोविंदा की मौजूद हो रहे हैं या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि वो वर्चुअल तरीके से सेशन में शामिल हो सकते हैं।

सुनीता ने शुरू की व्लॉगिंग
हाल ही में सुनीता आहूजा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसमें वह व्लॉगिंग करती दिखीं। पहले एपिसोड में वह गोविंदा संग अपनी शादी पर बात करते हुए इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने एक मंदिर के बाहर बैठकर वीडियो में कहा- मैं मां से बोलती रहती हूं कि मेरी शादी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें ताखी मैं अच्छी जिंदगी जी सकूं। जो मेरा घर तोड़ेगा मां उसका गला काटकर रख देंगी।"


गोविंदा और सुनीता की शादी
बताते चलें, गोविंदा ने 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी। कुछ सालों तक उन्होंने अपनी शादी को सभी से छिपाकर रखा था। कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम टीना आहूजा और यशवर्धन है। दोनों की शादी को 38 साल हो गए हैं। 

Tags:    

Similar News