Govinda Divorce: गोविंदा ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, सुनीता आहूजा के गंभीर आरोपों पर क्या कहा?

बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है। खबरें हैं कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए दिसंबर 2024 में अर्जी दी थी। इसके बारे में एक्टर ने क्या कहा? जानें।

Updated On 2025-08-23 12:27:00 IST

गोविंदा की टीम ने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है (Photo- Instagram)

Govinda reaction on Divorce rumours: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स को एक बार फिर हवा मिल गई है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अफवाहें फैल रही हैं कि कपल 38 साल बाद तलाक की ओर बढ़ रहा है। अब गोविंदा की ओर से इन रूमर्स पर जवाब आया है। 

तलाक की खबरों पर क्या बोले गोविंदा? 

एक्टर की टीम ने उनके तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में गोविंदा की टीम ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है। रिपोर्ट में एक्टर के करीबी सोर्स ने कहा,
"हालात थोड़े मुश्किल जरूर हो सकते हैं, लेकिन कोई तलाक नहीं हो रहा है। लोग पुराने मुद्दों को फिर से उछालने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं चल रहा है।"


गोविंदा पर सुनीता के आरोपों का क्या है सच?

एचटी सिटी के मुताबिक, गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने साफ कहा, "हर रिश्ते में थोड़ा बहुत मनमुटाव तो होता है। ये सब पुरानी बातें हैं, जिन्हें अब तूल देकर कुछ लोग और मीडिया अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।"

सुनीता के गंभीर आरोप
खबरें आई थीं कि सुनीता ने दिसंबर 2024 में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक का मामला दर्ज कराया है, जिसमें धोखा, मानसिक क्रूरता और अलगाव जैसे आरोपों का हवाला दिया है। इस पर शशि ने कहा, "गोविंदा जैसा इंसान न किसी पर हाथ उठाता है, न ही ऊंची आवाज़ में बोलता है। ऐसे में क्रूरता जैसे आरोप कहां से आ रहे हैं? मैंने उनके साथ काम किया है, और वे बिल्कुल वैसे नहीं हैं जैसे अब उन्हें दिखाया जा रहा है।"

"हर कपल के बीच कुछ उतार-चढ़ाव आते हैं। सुनीता गोविंदा से बहुत प्यार करती हैं, और दोनों साथ ही हैं। तलाक जैसी कोई बात नहीं है।"


गोविंदा और सुनीता की शादी को हुए 38 साल
गोविंदा ने सुनीता से 1987 में शादी की थी। कुछ सालों तक उन्होंने अपनी शादी को इंडस्ट्री में सभी से छिपाकर रखा। कपल के दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन।

Tags:    

Similar News