एक्ट्रेस Genelia D'souza ने पहनी सितारों से सजी सफेद साड़ी, 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर आईं नजर

'सितारे जमीन पर' प्रीमियर में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने सफेद साड़ी लुक से जीता सबका दिल, बिना भारी मेकअप के भी दिखीं बेहद खूबसूरत।

Updated On 2025-06-20 19:02:00 IST

कई बार फैशन की चमक-धमक के बीच अगर कोई चीज सबसे ज्यादा दिल जीतती है तो वो होती है सादगी में छिपी खूबसूरती। कुछ ऐसा ही जादू बिखेरा हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने, जब वह 'सितारे जमीन पर' फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचीं, तो हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं। न कोई भारी मेकअप, न कोई तड़क-भड़क वाला लुक, फिर भी उनका अंदाज इतना क्लासी और ग्रेसफुल था कि दिल कह उठा, "ये होती है असली खूबसूरती।"

सफेद साड़ी में नजर आईं गॉर्जियस जेनेलिया

जेनेलिया डिसूजा ने इस खास मौके पर जो साड़ी पहनी, वो दिखने में भले ही सफेद और सिंपल थी, लेकिन उसमें लगे सितारों जैसे डिजाइन उसे खास बना रहे थे। हर छोटे-छोटे स्टार पैटर्न ने उनकी साड़ी को रॉयल लुक दिया और ये साबित कर दिया कि क्लासिक वाइट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं हो सकता।

मेकअप कैसा किया हुआ था

जेनेलिया ने अपने लुक को पूरी तरह से सिंपल रखा था। उन्होंने सिंपल बेस मेकअप, हल्का काजल और न्यूड शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया। इस तरह के मेकअप से उनका नैचुरल ग्लो और खूबसूरती और भी उभर कर सामने आई। वहीं बालों को उन्होंने पीछे की तरफ बांधा हुआ था।

रितेश देशमुख का रॉयल अंदाज

जेनेलिया के साथ उनके पति और एक्टर रितेश देशमुख भी नजर आए और ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों एक साथ किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे थे। रितेश ने भी सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था। जो उन्हें रॉयल लुक दे रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लुक

इस इवेंट की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। लोगों ने लिखा कि "जेनेलिया ने फिर साबित कर दिया कि सादगी में भी स्टाइल छिपा होता है।" उनका यह लुक खासकर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो किसी खास मौके पर साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन कुछ अलग ट्राई करने का मन है।

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का यह लुक हमें ये सिखाता है कि, फैशन का मतलब सिर्फ चकाचौंध नहीं, बल्कि खुद को सहज और आत्मविश्वास से कैरी करना भी होता है। अगर आप भी अगली पार्टी या फंक्शन में कुछ सिंपल पहनने का सोच रही हैं, तो जेनेलिया की यह सफेद सितारों वाली साड़ी ज़रूर आपकी लिस्ट में होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News