Manish Gupta: फिल्ममेकर मनीष गुप्ता ने ड्राइवर को मारा चाकू, सैलरी को लेकर हुआ था विवाद; FIR दर्ज
फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता द्वारा अपने ड्राइवर को रसोई के चाकू से घायल करने का आरोप लगा है। इसको लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला वेतन भुगतान को लेकर है।
फिल्ममेकर मनीष गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज
Manish Gupta booked in Stabbing Case: मुंबई के मशहूर फिल्ममेकर मनीष गुप्ता पर उनके निजी ड्राइवर को चाकू से मारने का गंभीर आरोप लगा है। वर्सोवा पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी मनीष गुप्ता ने अपने ड्राइवर रजिबुल इस्लाम लश्कर (32) पर कथित रूप से रसोई के चाकू से हमला किया। ये विवाद समय पर वेतन भुगतान न करने को लेकर बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर मनीष गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
क्या हुई घटना?
यह घटना गुरुवार रात मनीष गुप्ता के सागर संजोग बिल्डिंग स्थित आवास पर हुई। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 3 साल से मनीष गुप्ता के साथ काम कर रहा था और उसे 23,000 रुपए मासिक वेतन मिलता था, लेकिन समय पर वेतन नहीं दिया जाता था। 30 मई को गुप्ता ने उसे नौकरी से निकाल दिया और बकाया वेतन भी नहीं दिया। अपना बकाया वापस पाने के लिए लश्कर ने फिर से काम पर लौटने का प्रयास किया, लेकिन उसे वेतन नहीं मिला।
गुरुवार रात दोनों के बीच इस मुद्दे पर बहस हो गई, जिस दौरान गुप्ता ने कथित रूप से रसोई का चाकू उठाकर लश्कर पर हमला कर दिया। घायल ड्राइवर ने तुरंत कूपर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया और बाद में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
मनीष गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मनीष गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 118(2), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है, जो खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाना और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करने तहत होती है। हालांकि, अब तक गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कौन हैं मनीष गुप्ता?
मनीष गुप्ता एक लेखक और निर्देशक हैं जिन्होंने द स्टोनमैन मर्डर्स और 420 IPC जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी हालिया फिल्म वन फ्राइडे नाइट (2023) थी, जिसमें रवीना टंडन और मिलिंद सोमन ने मुख्य भूमिका निभाईं। उन्होंने रामगोपाल वर्मा की टीम के साथ भी काम किया है और 'डी' और 'सरकार' जैसी फिल्मों की स्क्रीनप्ले भी लिखा है।