Homebound Movie: कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'होमबाउंड' की गूंज, मध्य प्रदेश बना वैश्विक सिनेमा का नया केंद्र

Updated On 2025-05-28 20:29:00 IST

Homebound Movie in Cannes Film Festival

Homebound Movie in Cannes Film Festival : विश्व सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित मंचों में शुमार 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारत और खासकर मध्य प्रदेश का नाम गर्व से गूंजा। निर्देशक नीरज घेवान की फीचर फिल्म ‘होमबाउंड’ को "अन सर्टेन रिगार्ड" सेक्शन में चुना गया है। इस सेक्शन में दुनियाभर की उभरती सिनेमा शैलियों और निर्देशकों को जगह मिलती है। इस सेक्शन में शामिल होने वाली होमबाउंड एकमात्र भारतीय फिल्म है।

9 मिनट तक तालियों की गूंज
फिल्म के प्रीमियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय दर्शकों, फिल्मकारों और समीक्षकों ने 9 मिनट तक खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस भारतीय फिल्म का अभिनंदन किया। यह न केवल फिल्म की कलात्मक उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि भारतीय सिनेमा के वैश्विक स्तर पर उभरते प्रभाव की भी पुष्टि है।

भोपाल: सिनेमा का नया सितारा
फिल्म का अधिकांश हिस्सा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में फिल्माया गया है। भोपाल के प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक विरासत और शहरी परिवेश ने फिल्म को विशिष्ट दृश्य भाषा दी है। इस उपलब्धि ने मध्य प्रदेश को एक ‘फिल्ममेकर्स की पसंदीदा लोकेशन’ के रूप में स्थापित कर दिया है।

मार्टिन स्कॉर्सेसे से जुड़ा नाम
होमबाउंड फिल्म की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा तब और बढ़ गई, जब ऑस्कर विजेता और अमेरिकी फिल्म निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसे ने इस प्रोजेक्ट से अपनी रचनात्मक सहभागिता दिखाई। इससे फिल्म को वैश्विक स्तर पर और अधिक गंभीरता से लिया गया।

सरकारी नेतृत्व की सराहना
संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने होमबाउंड फिल्म की तारीफ की है। कहा, मध्य प्रदेश की विविधता और सिनेमा-फ्रेंडली वातावरण ने फिर साबित कर दिया है कि हमारा प्रदेश वैश्विक सिनेमा का हॉटस्पॉट बन चुका है।


मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा, हमने फिल्म निर्माताओं के लिए ‘ईज़ ऑफ शूटिंग’ सुनिश्चित किया है। सिंगल विंडो परमिशन, स्थानीय टैलेंट को सहयोग, और एक मजबूत फिल्म ईको-सिस्टम के कारण मप्र अब अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

होमबाउंड से जुड़े खास बिंदु

  1. फिल्म: होमबाउंड
  2. निर्देशक: नीरज घेवान
  3. लोकेशन: भोपाल व आसपास (मध्य प्रदेश)
  4. अंतरराष्ट्रीय साझेदारी: मार्टिन स्कॉर्सेसे की क्रिएटिव सहभागिता
  5. कान्स चयन: "अन सर्टेन रिगार्ड" सेक्शन में
  6. विशेष सम्मान: 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन

मध्य प्रदेश बना ग्लोबल फिल्म डेस्टिनेशन
होमबाउंड की सफलता यह दर्शाती है कि मध्य प्रदेश सिर्फ पर्यटन का नहीं, अब सिनेमा का भी केंद्र बन चुका है। यहाँ का वातावरण, संस्कृति और प्रशासनिक समर्थन आने वाले समय में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स को आकर्षित करेगा।

Tags:    

Similar News