पहलाज निहलानी का चौंकाने वाला खुलासा: दिव्या भारती ने "बीवी" के सामने कर दिया था कांड
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने हाल ही में दिव्या के साथ बिताए दिनों और उनकी मौत से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा साझा किया।
Divya Bharti (फाइल फोटो)
Pahlaj nihalani On Divya Bharti death: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती सिर्फ 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई थीं। उनका अचानक हुआ निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज भी एक गहरा सदमा है। उनकी मौत को लेकर अब तक कई तरह की बातें सामने आती रही हैं। इसी बीच फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने दिव्या के साथ बिताए अपने अनुभव और उनकी मौत से जुड़ी घटनाओं पर नई बातें साझा की हैं।
5 अप्रैल 1993 की रात का दर्दनाक किस्सा
पहलाज निहलानी ने बताया कि 5 अप्रैल 1993 को दिव्या अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिर गई थीं। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। उस वक्त दिव्या की शादी निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हुई थी। पहलाज ने याद करते हुए कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो वहां न दिव्या का परिवार था और न ही कोई करीबी।
कैसे हुई पहली मुलाकात
निहलानी ने बताया कि ‘शोला और शबनम’ फिल्म में उन्होंने दिव्या को कैसे कास्ट किया। पहली बार जब उन्होंने दिव्या की तस्वीरें देखीं तो ज्यादा प्रभावित नहीं हुए, लेकिन बाद में जब दिव्या से आमने-सामने मुलाकात हुई, तब उन्हें उनकी ऊर्जा और आत्मविश्वास ने आकर्षित किया। उन्होंने दिव्या को वजन कम करने की सलाह दी और फिर फिल्म में मौका दिया।
दिव्या का जुनून और एक शरारती किस्सा
निहलानी ने कहा कि दिव्या अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी थीं। एक बार शूटिंग के दौरान उनके पैर में कील चुभ गई थी, लेकिन दर्द झेलते हुए अगले ही दिन सुबह वह सेट पर पहुंच गईं। पहलाज ने मुस्कुराते हुए एक मजेदार घटना भी सुनाई – उन्होंने बताया कि एक बार रात के समय दिव्या सीधे उनके घर पहुंच गईं और उन्हें जगाने के लिए सीने पर बैठ गईं। इस नजारे को देखकर उनकी पत्नी भी हैरान रह गईं।