Watch: लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीकर दिलजीत दोसांझ के उड़े होश; 1 घूंट की कीमत 7 हजार रुपए!

दिलजीत दोसांझ का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीते नज़र आ रहे हैं। इस कॉफी की कीमत है करीब 30,000 रुपए!

Updated On 2025-05-28 13:51:00 IST

दिलजीत दोसांझ का वायरल वीडियो

Diljit Dosanjh: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अब दुनियाभर में फैंस के चहेते बनते जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक अनोखा एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल दिलजीत ने लंदन की सबसे महंगी कॉफी का स्वाद चखा है और अपने मज़ेदार अंदाज में इसकी कीमत और स्वाद का एक्सीरियंस बताया जो अब फैंस को खूब लोट-पोट कर रहा है।

30 हजार की कॉफी का स्वाद फीका निकला!
दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह लंदन के एक खास कैफे में जापानी 'टिपिका' कॉफी ट्राय करते नजर आ रहे हैं। इस कॉफी की कीमत £265 यानी लगभग 30,000 रुपए है। वीडियो की शुरुआत में दिलजीत कहते हैं, "आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं।"

कॉफी सर्व करने की प्रक्रिया देखकर उन्होंने चुटकी ली, "इतना पैसा लेने के बाद भी सब कुछ माप-तोल कर डाल रहे हैं।" कॉफी का स्वाद चखते हुए उन्होंने कहा, "अलग फील करूं... ये तो फीकी है कॉफी!" इसके बाद दिलजीत मजाक में कहते हैं, "इतने में तो इंडिया में शादी अटेंड कर लेता।"

कॉफी के साथ चाहिए थे लड्डू और बूंदी!
दिलजीत यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने कॉमेडी अंदाज़ में कहा, "साथ में लड्डू, बूंदी भी ले आओ... आखिर लंदन की सबसे महंगी कॉफी है! एक-एक घूंट 7-7 हजार का है।" उनका ये मज़ाकिया अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।

दिलजीत का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिलजीत हाल ही में MET Gala में नजर आए थे, जहां उनका 'महाराजा लुक' काफी चर्चा में रहा। इस लुक को डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने तैयार किया था। इसके अलावा वह आगामी फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और लीड में सनी देओल होंगे। 

Tags:    

Similar News