Cannes 2025: ओम राउत की बायोपिक में 'मिसाइल मैन' बनेंगे धनुष, निभाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका

अभिनेता धनुष जल्द ही ओम राउत की बायोपिक में 'मिसाइल मैन' का किरदार निभाने वाले हैं, इस बात की घोषणा कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान की गई। बता दें कि फिल्म की पटकथा ‘नीरजा’ के लेखक साईविन क्वाड्रास ने लिखी है।

Updated On 2025-05-22 10:59:00 IST

Cannes 2025: भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणादायक ज़िंदगी अब बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस बायोपिक में साउथ सुपरस्टार धनुष मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में की गई, जहां बताया गया कि फिल्म का निर्देशन 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' फेम निर्देशक ओम राउत करेंगे। यह फिल्म अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और टी-सीरीज़ के बैनर तले बन रही है। निर्माता हैं अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकारा।

फिल्म में धनुष, डॉ. कलाम के किरदार को पर्दे पर जीवंत करेंगे। यह किरदार उनके संघर्ष, वैज्ञानिक यात्रा और एक प्रेरक राष्ट्रपति बनने की कहानी को दिखाएगा। फिल्म की पटकथा लिखी है साईविन क्वाड्रास ने, जिन्होंने ‘नीरजा’, ‘मैदान’ और ‘परमाणु’ जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है।

राउत बोले: यह मेरी जिंदगी का सबसे भावनात्मक प्रोजेक्ट
निर्देशक ओम राउत ने कहा, "डॉ. कलाम एक ऐसे नेता थे जो राजनीति से ऊपर उठकर भारत की आत्मा से जुड़े थे। यह फिल्म बनाना सिर्फ एक क्रिएटिव काम नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी है। यह प्रोजेक्ट मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत खास है।"


निर्माता भी भावुक

अभिषेक अग्रवाल ने कहा, "कलाम जी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम इस कहानी को पूरी निष्ठा से पेश करना चाहते हैं ताकि यह देश-विदेश में हर किसी के दिल को छू सके।" वहीं भूषण कुमार ने कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक श्रद्धांजलि है उस इंसान को, जिसने हमें सिखाया कि सपने कैसे देखे जाते हैं और उन्हें साकार कैसे किया जाता है।"

फिल्म का फोकस
फिल्म में डॉ. कलाम की वैज्ञानिक सोच, मिसाइल प्रोग्राम्स में उनकी भूमिका, शिक्षा के लिए उनका समर्पण, उनका आध्यात्मिक दृष्टिकोण और राष्ट्रपति के रूप में उनके योगदान को गहराई से दिखाया जाएगा। रचनात्मक टीम अभी फिल्म के टाइटल और रिलीज़ डेट पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन यह साफ है कि यह प्रोजेक्ट भारतीय सिनेमा के सबसे महत्वाकांक्षी और भावनात्मक प्रोजेक्ट्स में से एक बनने जा रहा है।


काजल सोम

Tags:    

Similar News