Cannes 2025: कान्स में लाल परी बनकर छाईं जैकलीन फर्नांडीज, वेलवेट कोर्सेट गाउन में बिखेरा जलवा; Photos
भारतीय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने बीती रात कान्स 2025 के कार्यक्रम रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपने रेड हॉट अवतार से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
कान्स 2025
Jacqueline Fernandez Cannes look: बॉलीवुड ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज 'हाउसफुल 5' के पहले ट्रैक 'लाल परी' के रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं। उनके सेक्सी बेली-डांस और सिजलिंग मूव्स ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी है! खैर, गाने और अपनी परफॉर्मेंस को मिले प्यार के बाद जैकलीन इस हफ्ते 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के कार्यक्रम रेड सी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए फ्रेंच रिवेरा पहुंचीं।
इस दौरान जैकलीन ने असली 'लाल परी' की तरह रेड कार्पेट पर चलकर जलवा बिखेरा जिसे देख पूरा इंटरनेट हैरत में पड़ गया।
इस खास शाम के लिए जैकलीन ने डिजाइनर बहनों की जोड़ी निकोल और फेलिसिया चांग द्वारा डिजाइन किया गया रेड वेलवेट कोर्सेट गाउन पहना।
गुलाब के फूल, एक डायमंड नेकलेस और बन हेयर स्टाइल के साथ बालों को स्टाइल किया, साथ मैचिंग इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।
जैकलीन की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बोल्ड लुक के साथ उनका कान्स अपीरियंस सबसे यूनीक लगा।