Cannes 2025 में नितांशी गोयल का डेब्यू: जैकलीन ने बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर दिखे अनुपम खेर; Photos

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों की झड़ी देखने को मिली। कान्स में 'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल ने भारतीय सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दिया।

Updated On 2025-05-16 12:27:00 IST

कान्स 2025 में बॉलीवुड सितारों का जलवा

Cannes 2025: फ्रांस में आयोजित सबसे बड़ा समारोह 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल में सितारों का जलवा बरकरार है। उर्वशी रौतेला के बाद अब बॉलीवुड के अन्य स्टार्स की भी झलक कान्स में देखने को मिली है। 2024 की हिट फिल्म लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है। उन्होंने रेड कार्पेट पर भारतीय सिनेमा को बेहद यूनीक ढंग से प्रेजेंट किया। तो वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी कान्स में अपनी अदाएं बिखेरीं। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए इस समारोह का हिस्सा बने।


लापता लेडीज की मशहूर अभिनेत्री निताशी गोयल कान्स में डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अभिनेत्री हैं। उनकी उम्र महज 17 साल है। ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट जैसी सुपरस्टार्स के साथ सीन शेयर करते हुए, वह रेड कार्पेट पर नए चेहरे के रूप में सामने आई हैं। इस दौरान उनके लुक्स ने सभी का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने कान्स में वाइट कलर की लंहगा साड़ी पहनी जिसके साथ उनकी हेयर एक्सेसरी सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

उन्होंने भारतीय सिनेमा की महान हस्तियों- रेखा, मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस की छोटी-छोटी फ़्रेम वाली तस्वीरों से सजी कस्टम मोती की लड़ियाँ पहनी हुई थीं। डिज़ाइनर बी अभिका द्वारा डिज़ाइन किया गया यह हेयरपीस सिर्फ़ सजावट नहीं था, बल्कि भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि थी।

कान्स में जैकलीन को मिला सम्मान 
जैकलीन फर्नांडीज ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल द्वारा "सिनेमा में महिलाएं" पहल के तहत सम्मानित होकर कान्स में देश की गौरवशाली उपस्थिति में इजाफा किया। छह अन्य वैश्विक सम्मानितों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्हें सिनेमा में उनके प्रभाव और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जैकलीन ने रेड कार्पेट पर मैटेलिक सिल्वर चेन और एम्बेलिशमेंट से सजी एक सफेद शर्ट ड्रेस में शानदार प्रदर्शन किया।


जैकलीन के वाइट शर्ट आउटफिट पर ढेर सारी सिल्वर क्रिस्टल चेन से लड़ी थीं जो उनके आउटफिट को बेहद यूनक दे रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने हाई पोनी हेयर स्टाइल किया और ज्वेलरी में ईयररिंग्स और रिंग्स कैरी कीं।


अनुपम खेर पहुंचे कान्स
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ 17 मई को इस फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट डेब्यू के बाद कार्यक्रम स्थल की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।



 




Tags:    

Similar News