RIP Asrani: असरानी के निधन से बॉलीवुड में शोक, पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि; जानिए किसने क्या लिखा
हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पीएम मोदी, अमित शाह, अक्षय कुमार, काजोल और अनुपम खेर सहित कई सितारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
RIP Asrani: असरानी के निधन से बॉलीवुड में शोक, पीएम मोदी- अक्षय कुमार समेत सितारों ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर, सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में पांच दिन तक जीवन और मृत्यु से जूझने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उसी दिन शाम को सांताक्रूज श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ, जहां उनके परिजन और करीबी मौजूद थे।
असरानी के निधन ने न केवल बॉलीवुड, बल्कि पूरे देश को गहरी चोट पहुंचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजनीति और मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी का शोक संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “गोवर्धन असरानी जी के निधन से बहुत दुख हुआ। वह एक शानदार कलाकार थे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान हमेशा याद रहेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
अमित शाह और अन्य हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “असरानी जी का निधन बहुत दुखद है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुख सहने की ताकत।”
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उन्हें “कॉमेडी का किंग” बताते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “असरानी जी ने अपनी कला से दशकों तक लोगों का मनोरंजन किया। भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।”
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर दुख जताया।
अक्षय कुमार का भावुक संदेश
अभिनेता अक्षय कुमार, जिन्होंने असरानी के साथ हेरा फेरी, भागम भाग, वेलकम, दे दना दन जैसी फिल्मों में काम किया, ने लिखा, “असरानी जी के निधन से स्तब्ध हूं। कुछ दिन पहले ही हैवान की शूटिंग के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग बेजोड़ थी। मेरे लिए उनके साथ काम करना और सीखना यादगार रहा। यह इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। ओम शांति।”
काजोल, आयुष्मान खुराना, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ और अदनान सामी जैसे सितारों ने भी उनकी शानदार एक्टिंग और हास्य को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
असरानी का शानदार करियर
गोवर्धन असरानी ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कॉमेडी में अपनी खास जगह बनाई। उनकी पहली फिल्म गुड्डी थी, लेकिन शुरुआत में उनके चेहरे की वजह से उन्हें कमर्शियल एक्टर नहीं माना गया। फिर भी, अपनी मेहनत और प्रतिभा से उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं।