BMC Election 2026: हेमा मालिनी ने किया मतदान, सबसे पहले वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार, देखें तस्वीरें

महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में आज मतदान जारी है। BMC चुनाव में आम जनता के साथ कई फिल्मी सितारे और खेल जगत की मशहूर हस्तियां भी वोट डालने पहुंचीं, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में खास उत्साह देखने को मिला।

Updated On 2026-01-15 12:31:00 IST

Mumbai BMC election 2026

BMC Election 2026: महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में गुरुवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 7.30 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन देखी गईं, जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहेंगी। इन चुनावों में कुल 3.48 करोड़ से अधिक मतदाता 2,869 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 15,908 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। इस दौरान मुंबई में बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल जगत की हस्तियों ने अपना मतदान किया।

सेलेब्रिटीज़ ने किया मतदान, लोगों से की अपील

चुनाव के दिन कई मशहूर फिल्मी सितारे और खेल जगत की हस्तियां भी अपने मताधिकार का प्रयोग करती नजर आईं। अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा की तरह सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल रहे। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, “आज वह दिन है जब रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में होता है। मैं सभी मुंबईकरों से अपील करता हूं कि वे जरूर मतदान करें।”

अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने भी वोट डालकर अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए खुशी जाहिर की। वहीं ट्विंकल खन्ना और अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहीं।

सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ बांद्रा वेस्ट में मतदान किया। वोट डालने के बाद सचिन ने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। वोट के जरिए हमें अपनी राय रखने का मौका मिलता है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि बाहर निकलें और मतदान करें।”


किन-किन नगर निगमों में हो रहा मतदान

आज जिन प्रमुख नगर निगमों में मतदान हो रहा है, उनमें बृहन्मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, नाशिक, नागपुर, अमरावती, सोलापुर, कोल्हापुर, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भायंदर, पनवेल, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) सहित कुल 29 नगर निगम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News