Bigg Boss 19: गोलगप्पा टास्क बना जंग का मैदान, अमाल-अभिषेक भिड़े; बसीर-फरहाना भी आमने-सामने

'बिग बॉस 19' में गोलगप्पा टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज में हुई जबरदस्त भिड़ंत। बसीर और फरहाना के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

By :  Desk
Updated On 2025-10-13 09:56:00 IST

'बिग बॉस 19' के गोलगप्पा टास्क में भिड़े अमाल मलिक और अभिषेक बजाज, घर में मचा घमासान।

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के ताज़ा एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और गुस्से का तड़का देखने को मिला। इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को एक-दूसरे को गोलगप्पे खिलाकर नॉमिनेट करना था। सुनने में टास्क भले मजेदार था, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह जंग का मैदान बन गया।

टास्क के दौरान जब अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को गोलगप्पे खिलाए, तो दोनों के बीच माहौल अचानक बिगड़ गया। अभिषेक ने आरोप लगाया कि अमाल ने उन्हें धक्का दिया है, जबकि अमाल ने इस बात से साफ इनकार किया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे और घरवालों को बीच-बचाव करना पड़ा।

आपको बता दें कि ये झगड़ा सिर्फ टास्क तक सीमित नहीं रहा। दोनों के बीच पुरानी अनबन भी इस झगड़े में फिर से उभर आई। बिग बॉस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों को चेतावनी दी कि फिजिकल फाइट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बसीर और फरहाना में भी भिड़ंत

इतना ही नहीं, बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच भी जमकर बहस हुई। फरहाना ने बसीर पर “चमचागिरी” का आरोप लगाया और कहा कि वो दूसरों की खुशामद करते हैं। इस पर बसीर भड़क गए और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

घर के अन्य सदस्य जैसे शहबाज बादशाह और नीलम, झगड़े को शांत कराने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन किसी ने किसी की नहीं सुनी।

बिग बॉस ने दी चेतावनी

गोलगप्पा टास्क के बाद घर का माहौल पूरी तरह गर्म हो गया। बिग बॉस ने एलान किया कि अगर कोई सदस्य फिजिकल फाइट करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं, दर्शकों को यह एपिसोड पूरी तरह मनोरंजक लगा क्योंकि हर तरफ ड्रामा, गुस्सा और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट मिक्स देखने को मिला।

आगे क्या होगा?

अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस अगले हफ्ते इन झगड़ों पर क्या एक्शन लेते हैं। क्या अमाल और अभिषेक के बीच सुलह होगी या फिर ये लड़ाई घर के माहौल को और बिगाड़ देगी—इसका खुलासा आने वाले एपिसोड्स में होगा।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News