Bigg Boss 19 Contestants: 'अनुपमा' फेम अनुज सहित ये 18 चेहरे दिखेंगे बिग बॉस के घर में, देखें Photos

Bigg Boss 19 का प्रीमियर आज (24 अगस्त 2025) रिलीज होने जा रहा है। इस बार शो में 'अनुपमा' फेम अनुज यानी गौरव खन्ना सहित 18 चर्चित चेहरे बिग बॉस के घर में नजर आएंगे। देखें पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट और Photos।

Updated On 2025-08-24 10:49:00 IST

Bigg Boss 19 Contestants

Bigg Boss 19 Contestants List: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन बस कुछ घंटों में टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। सलमान खान Bigg Boss 19 का पहला एपिसोड आज यानी 24 अगस्त 2025 को लेकर आ रहे हैं। इसको लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस बार का सीजन पहले से भी ज्यादा दमदार और ग्लैमरस होने वाला है, क्योंकि इसमें टीवी, फिल्म, यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़े कई चर्चित चेहरे नजर आने वाले हैं। बिग बॉस 19 के घर में इस बार अनुपमा फेम अनुज पाड़िया यानी गौरव खन्ना से लेकर 18 बड़े सितारें कैद होने वाले है। आइए जानें कि यह 18 सितारें कौन-कौन है। देखें सभी कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट और फोटो। 

बसीर अली

ZeeTV के पॉपुलर टेलीविजन शो कुंडली भाग्य फेम शोर्य यानी बसीर अली Bigg Boss 19 के घर में एंट्री कंफर्म हो चुकी है। बसीर अली एक मॉडल, अभिनेता और टीवी हस्ती हैं। यह MTV Splitsvilla 10 के विनर और Roadies Rising के रनर-अप रह चुके हैं। अब देखते है बिग बॉस के घर में बसीर अली क्या नया कारनाम करने वाले हैं।

गौरव खन्ना

स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो अनुपमा के अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना भी महीनों के लिए बिग बॉस के घर में कैद होने वाले हैं। बता दें,  गौरव खन्ना 'अनुपमा' शो के साथ 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' के विजेता रह चुके हैं। इससे पहले एक्टर मार्केटिंग में काम करते थे।

अशनूर कौर

अशनूर कौर एक टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। एक्ट्रेस ने महज 5 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी। यह 'पटियाला बेब्स' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

अवेज़ दरबार

अवेज़ दरबार डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार है। यह मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। इनको टिकटॉक और इंस्टाग्राम से फेम मिली है।

नगमा मिराजकर

नगमा मिराजकर इंफ्लुएंसर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है। कई बड़े ब्रांड्स जैसे Maybelline और Amazon के साथ काम कर चुकी हैं। लंदन फैशन वीक में भी रैंप वॉक किया है।

शहबाज़ बडेशा

शहनाज़ गिल के भाई, जो 'Bigg Boss 13' की कंटेस्टेंट थीं। यह एक्टर, सिंगर और फिटनेस व ट्रैवल कंटेंट बनाते हैं।

प्रणीत मोरे

कॉमेडियन, रेडियो जॉकी और कंटेंट क्रिएटर। MBA करने के बाद कॉमेडी में आए। 'बाप को मत सिखा' और 'बैक बेंचर' जैसे शो किए हैं।


 कुनीका सदानंद

वरिष्ठ अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता है। इन्होंने 1988 में 'कब्रस्तान' फिल्म से करियर की शुरुआत की और  'बीटा' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में काम किया है।


अमाल मलिक

अमाल मलिक संगीतकार और गायक है। 'जय हो', 'एमएस धोनी' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया है। अरमान मलिक के बड़े भाई हैं।


ज़ीशान क़ादरी

ज़ीशान क़ादरी एक लेखक, एक्टर और डायरेक्टर है। यह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लेखक और एक्टर (Definite) रहे।साथ ही,  'मेरठिया गैंगस्टर्स' जैसी फिल्में डायरेक्ट की।


अभिषेक बजाज

यह एक टीवी और फिल्म एक्टर है, जिन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्मों में देखा गया है।


तान्या मित्तल

मॉडल, इंफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर है। 'Miss Asia Tourism Universe 2018' रही हैं। TEDx स्पीकर और cleft awareness की सपोर्टर हैं।



नीलम गिरी

भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस और डांसर। 'बाबुल' फिल्म से डेब्यू किया। 'धक-धक गर्ल' के नाम से मशहूर हैं।



मृदुल तिवारी

यूट्यूबर और कॉमेडियन। 'The MriDul' चैनल से फेमस हुए। करोड़ों सब्सक्राइबर्स और अरबों व्यूज़ हैं।



पायल गेमिंग (Payal Dhare)

भारत की टॉप फीमेल गेमर। यूट्यूब पर गेम स्ट्रीम करती हैं। 'Mobile Streamer of the Year 2024' अवॉर्ड जीता।



वहबिज़ दोराबजी

टीवी एक्ट्रेस, 'प्यार की ये एक कहानी' और 'सारस्वतीचंद्र' में काम किया। एक्टर विवियन डिसेना की एक्स-वाइफ हैं।



धीरज धूपर

टीवी एक्टर और मॉडल। 'ससुराल सिमर का' और 'कुंडली भाग्य' से पॉपुलर हुए। एक्ट्रेस विनी अरोड़ा से शादी की है।



माइक टायसन (संभावित वाइल्ड कार्ड)

दुनिया के दिग्गज बॉक्सर है, जिन्हें पहले 'मुझसे शादी करोगी' फिल्म में देखा जा चुका हैं। बिग बॉस 19 के घर में इस बार इनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती हैं।




Tags:    

Similar News