Bigg Boss 19: अशनूर कौर के सपोर्ट में उतरीं हिना खान, फरहाना भट्ट को सुनाई खरी-खोटी
Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट की अशनूर कौर पर टिप्पणी से भड़कीं हिना खान। अशनूर कौर के सपोर्ट में फरहाना को सुनाई खरी-खोटी।
अशनूर कौर के सपोर्ट में हिना खान ने दिया फरहाना भट्ट को करारा जवाब
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' एक बार फिर सुर्खियों में है। शो के हालिया नॉमिनेशन टास्क में हुआ विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर पर फरहाना भट्ट की टिप्पणी के बाद, हिना खान खुलकर उनके समर्थन में आ गईं। हिना ने न सिर्फ अशनूर का बचाव किया बल्कि टेलीविज़न इंडस्ट्री का अपमान करने वालों को करारा जवाब भी दिया।
नॉमिनेशन टास्क में छिड़ा विवाद
इस हफ्ते बिग बॉस ने एक टास्क दिया जिसमें कंटेस्टेंट्स को 19 मिनट तक गिनती करनी थी। जब अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की जोड़ी खेल रही थी, फरहाना भट्ट ने अशनूर का ध्यान भटकाने के लिए उसके करियर पर कटाक्ष किया।
फरहाना ने कहा,“अनुभव तुम्हारा सीरियल्स में है, मैंने कभी टीवी नहीं किया क्योंकि दिलचस्पी नहीं थी। तुम्हारी उम्र सिर्फ 21 साल है, तुम्हें अभी बहुत कुछ सीखना है।”
हिना खान का करारा जवाब
बिग 'बॉस 11' की उपविजेता और टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हिना खान ने सोशल मीडिया एक्स पर फरहाना को जवाब देते हुए लिखा, “क्या भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो आईनॉक्स में प्रीमियर होता है? हमारे टेलीविजन का दिल इतना बड़ा है कि हर कोई यहां से स्टार बनना चाहता है। किसी भी माध्यम का अनादर मत कीजिए।”
हिना ने आगे कहा कि फिल्म हो, ओटीटी हो या टीवी, हर प्लेटफॉर्म की अपनी अहमियत है। उन्होंने यह भी लिखा कि खाली बर्तन ही ज्यादा शोर मचाते हैं। शो में अच्छा खेलो लेकिन टेलीविज़न का अपमान मत करो।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
हिना खान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने टीवी आर्टिस्ट्स के सपोर्ट में आवाज उठाई। कई यूज़र्स ने लिखा कि टीवी इंडस्ट्री से ही बड़े-बड़े स्टार्स निकले हैं और लाखों दर्शक रोज़ टीवी पर इन एक्टर्स को देखते हैं।
फैन्स का कहना है कि टीवी आर्टिस्ट्स को कम आंकना सरासर गलत है। कुछ यूज़र्स ने फरहाना भट्ट को “ओवरकॉन्फिडेंट” कहा, तो वहीं कई लोगों ने अशनूर कौर को “सिंपल और टैलेंटेड” बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
कैसा है 'बिग बॉस 19' का हाल?
दरअसल टास्क के दौरान अवेज दरबार और नगमा मिराजकर नियम तोड़ने के कारण सीधे नॉमिनेशन में आ गए हैं। अब इस हफ्ते का इविक्शन किसका होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
– काजल सोम