Bharti Singh: 'बसों में मुझे गलत तरीके से छूते थे लोग' भारती सिंह ने सुनाया दर्दनाक किस्सा
कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों का दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में बसों में सफर करते वक्त उन्हें छेड़खानी का सामना करना पड़ा।
भारती सिंह ने सुनाया दर्दनाक किस्सा
Bharti Singh Revelation: कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। लेकिन सबको हंसाने वाली भारती सिंह ने अपने संघर्ष के दिनों में कई घटनाएं देखीं और महसूस कीं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दिनों में जब वह बसों से सफर करती थीं, तब लोग उनके साथ छेड़खानी करते थे।
भारती सिंह ने बयां किया दर्द
हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में शामिल हुईं भारती ने अपने संघर्ष भरे दिनों और करियर की शुरुआत से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। बातचीत में भारती ने एक दर्दनाक अनुभव भी सुनाया, जब उन्हें बसों में सफर करते वक्त गलत तरीके से छुआ जाता था। भारती ने बताया कि उस समय उन्हें गुड टच और बैड टच का कोई ज्ञान नहीं था।
उन्होंने कहा,
"जब पैसों की बहुत दिक्कत थी तो मैं कॉलेजों में कॉमेडी स्किट कराने जाती थी। सुबह 5 बजे बस पकड़ती थी जिसमें ज्यादातर दूधवाले होते थे। भीड़ इतनी होती थी कि लोग गिरते-गिरते मुझ पर आ जाते थे। मुझे डेढ़ साल तक समझ ही नहीं आया कि यह छेड़खानी है। जब किसी ने कसकर पकड़ा, तब अहसास हुआ लेकिन तब भी मन में यही सोचती रही कि शायद वो गिर रहे होंगे।”
"मैंने कई लोगों को थप्पड़ मारे"
भारती ने आगे कहा,
"धीरे-धीरे जब समझ आया कि गुड टच और बैड टच क्या होता है, तब मुझमें हिम्मत आई। फिर मैंने कई बार अपनी कोहनियों से जवाब दिया और अपने से लंबे लड़कों को भी थप्पड़ मारे, चाहे हाथ कांपते रहे। लेकिन अब मुझे समझ आ गया है और मैं खुद को संभाल पाती हूं।”
भारती सिंह का वर्क फ्रंट
भारती हाल ही में लाफ्टर शेफ सीजन 2 की होस्टिंग करती नजर आई थीं। साल 2017 में उन्होंने हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। 2022 में दोनों एक बेटे लक्ष्य (गोला) के माता-पिता बने। इन दिनों वह अपने यूट्यूब व्लॉग से छाई हुई हैं।