Avneet Kaur: छुट्टियों में दिखा ग्लैमरस अंदाज़, फ्रांस में बोल्ड लुक से चुराया सबका दिल; देखें Photo

अवनीत कौर इन दिनों फ्रांस में छुट्टियां मना रही हैं। सेंट-जीन-कैप-फेराट से शेयर की बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Updated On 2025-06-29 16:28:00 IST

Avneet Kaur Latest Photo

Avneet Kaur Latest Photo: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से फैंस का दिल जीतने वाली अवनीत कौर इन दिनों फ्रांस में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने सेंट-जीन-कैप-फेराट (Saint Jean Cap-Ferrat) से अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश अंदाज नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीरों में अवनीत बेहद ग्लैमरस और सिजलिंग लग रही है। उनके बैकड्रॉप का नेचुरल ब्यूटीफुल व्यू किसी "लिटिल कॉर्नर ऑफ पैराडाइज़" से कम नहीं लग रहा।

अवनीत कौर की खूबसूरत वेकेशन फोटोएक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा– "Little corner of paradise @fscapferrat Saint Jean Cap-Ferrat ticked off the bucket list"। जिससे साफ है कि ये लोकेशन उनकी ट्रैवल विशलिस्ट में शामिल थी। अब वो न सिर्फ वहां पहुंचीं, बल्कि अपने फैशन और एटीट्यूड से एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं।

अवनीत कौर का करियर
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी के छोटे पर्दे की थी। इसके बाद, एक्ट्रेस ने साल 2014 में फिल्म मर्दानी से बॉलिवुड में कदम रखा। बता दें, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, और आए दिन अपनी खूबसूरत फोटो को शेयर करती है।

Tags:    

Similar News