Avneet Kaur: अवनीत कौर ने विराट कोहली के फोटो 'लाइक' करने पर क्या कहा? जानें

एक्ट्रेस अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर विराट कोहली का लाइक देखने के बाद काफी मीम्स बने। बाद में कोहली ने जस्टिफिकेशन देते हुए कहा कि वह तकनीकी गलती से हुआ। अब अवनीत ने इसपर रिएक्शन दिया है।

Updated On 2025-08-26 12:50:00 IST

एक्ट्रेस अवनीत कौर ने विराट कोहली के लाइक वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर जवाब दिया (Photos- Instagram)

Avneet Kaur: टीवी जगत से लेकर सोशल मीडिया पर छाने वालीं एक्ट्रेस अवनीत कौर हाल ही में काफी सुर्खियों में आईं जब उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का लाइक देखा गया। इस पर खूब मीम्स बने और इंटरनेट पर ट्रोलिंग भी हुई। बाद में कोहली ने इंस्टाग्राम एल्गोरिदम और तकनीकी समस्या का हवाला देते हुए कहा कि ये गलती से हुआ। अब अवनीत ने इस पूरे वाकये पर अपना पहली बार रिएक्शन दिया है।

अवनीत ने क्या कहा?

एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म 'लव इन वियतनाम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच हाल ही में जब उनसे विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर को लाइक किए जाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़े ही प्यारे अंदाज़ में जवाब दिया- "मिलता रहे प्यार… और क्या ही कह सकती हूं।"

विराट कोहली को देना पड़ा क्लैरिफिकेशन

कुछ दिन पहले फैंस ने गौर किया कि विराट कोहली ने अवनीत कौर की एक ग्लैमरस तस्वीर पर लाइक किया है। तस्वीर में अवनीत ने लाइम ग्रीन क्रॉप टॉप और प्रिंटेड मिनी स्कर्ट पहनी थी। जब फैंस ने विराट का इस फोटो पर लाइक देखा तो ये बात सोशल मीडिया पर सनसनी की तरह फैल गई।

बाद में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई देते हुए कहा- "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अपनी फीड क्लियर करते समय शायद एल्गोरिदम की वजह से एक अनजाने में इंटरैक्शन हो गया। इसका कोई व्यक्तिगत उद्देश्य नहीं था। प्लीज इसे लेकर अनावश्यक कयास न लगाएं। धन्यवाद।"

अवनीत को मिला तगड़ा फायदा
विराट के क्लैरिफिकेशन के बाद काफी मीम्स बने और ट्रोलिंग हुई। वहीं कोहली के एक लाइकच का असर अवनीत कौर पर इतना दिखा कि उनके इंस्टाग्राम पर करोड़ो ऑलोअर्स बढ़ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद उन्होंने 1 मिलियन से ज़्यादा नए फॉलोअर्स हासिल किए और 12 नए ब्रांड्स से डील साइन की, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू में करीब 30% का इज़ाफा हुआ।

अवनीत कौर की नई फिल्म के बारे में
अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म में उनके साथ एक्टर शान्तनु माहेश्वरी और वियतनामी एक्ट्रेस खा गान नजर आएंगे। फिल्म में वियतनाम और पंजाब के बीच पनपते एक इमोशनल लव स्टोरी की कहानी दर्शाती है। ये फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Full View


Tags:    

Similar News