Avneet Kaur: 'मिशन इंपॉसिबल 8' की स्क्रीनिंग में लंदन में छाईं अवनीत कौर, ग्लैमरस लुक ने बटोरी सुर्खियाँ

बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ग्लोबल लीजेंड टॉम क्रूज़ की फिल्म Mission: Impossible – The Final Reckoning की प्रीमियर नाइट में शिरकत की, जहाँ उनका स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट अंदाज़ सबकी नज़रों में छा गया।

Updated On 2025-05-18 11:29:00 IST

avneet kaur mission impossible 8 screening pics

Mission Impossible 8 screening: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों अपने ग्लैमर लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने ग्लोबल लीजेंड टॉम क्रूज़ की फिल्म Mission: Impossible – The Final Reckoning की प्रीमियर नाइट में शिरकत की, जहाँ उनका स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट अंदाज़ सबकी नज़रों में छा गया। लंदन में आयोजित इस प्रीमियम नाइट की कुछ तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिन्हें देखने के बाद उनके फैन्स और फॉलोअर्स तारीफों के पुल बाँधते नहीं थक रहे हैं। आइए देखें अवनीक के वायरल ग्लैमरस लुक को...


लंदन में अवनीत कौर का ग्लैमरस अवतार

फिल्म के प्रीमियर के दौरान अवनीत कौर ने गोल्डन ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इन फोटो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, "लंदन में Mission: Impossible – The Final Reckoning के प्रीमियर के रेड कार्पेट पर।


सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म Mission: Impossible – The Final Reckoning की प्रीमियर नाइट में एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने बेहद ग्लैमरस लुक क्रिएट किया था। इसके लिए उन्होंने गोल्डन कलर की ऑफ सॉल्डर ड्रेस को पेयर किया, जिसके साथ एक्ट्रेस ने खुले बाल रखें, जो उनकी खूबसूरती को निखार रहा था।


इसके साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया, जिसमें उन्होंने रेड कलर की लिपस्टिक, मस्कारा, आईलाइनर और थोड़ा सा गालों पर ब्लश लगाया है। साथ में उन्होंने कानों में व्हाइट कलर के स्टेट ईयररिंग्स को पहना, जो उनके लुक के साथ काफी जच रहे थे। 


बता  दें, इससे एक दिन पहले अवनीत कौर ने ग्लोबल लेजेंड टॉम क्रूज के साथ एक प्यारा वीडियो और फोटोज भी शेयर किए थे। इस वीडियो में अवनीत ग्लोबल सुपरस्टार टॉम क्रूज को हिंदी सिखाती नजर आ रही थीं। इसपर टॉम क्रूज ने हिंदी में सभी भारतवासियों से कहा कि- मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं- "I Love You india" 





Tags:    

Similar News