Asrani Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे असरानी? 6 दशक के करियर में बनाई इतनी नेट वर्थ

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। दीवाली 2025 के दिन उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। 6 दशकों तक फिल्मों, टीवी और थिएटर में सक्रिय रहे असरानी अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए? जानिए...

Updated On 2025-10-23 14:44:00 IST

अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। 

Asrani Net Worth: बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में बहुत से कलाकार आते और चले जाते हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो हमेशा दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं। ऐसा ही एक नाम था गोवर्धन असरानी, जिन्हें लोग प्यार से 'असरानी' के नाम से जानते थे। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग, मासूम मुस्कान और यादगार अभिनय से असरानी ने भारतीय सिनेमा को ऐसे किरदार दिए जो सदियों तक याद रहेंगे।

जयपुर से मुंबई तक का सफर

1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी एक सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते थे। मनोरंजन की दुनिया में उनकी शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो पर वॉयस आर्टिस्ट के रूप में हुई। उनकी प्रभावशाली आवाज़ ने सबका ध्यान खींचा, और यहीं से उनके अभिनय की यात्रा शुरू हुई।


निर्देशक ऋत्विक घटक के कहने पर असरानी मुंबई आए और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से 1966 में अभिनय की पढ़ाई पूरी की।

‘गुड्डी’ से मिला बड़ा ब्रेक

असरानी ने शुरुआती दिनों में कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए, लेकिन असली पहचान उन्हें 1971 की फिल्म ‘गुड्डी’ से मिली। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं- 'गोलमाल', 'अभिमान', 'बावर्ची', 'चुपके चुपके' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी टाइमिंग से वह दर्शकों के दिलों में बस गए। 


फिल्म 'शोले' के जेलर का किरदार तो आज भी लोगों की जुबान पर है। असरानी की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग प्रेजेंटेशन ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कॉमेडी आर्टिस्ट में शामिल कर दिया।

फिल्मों से टीवी तक का सफर जारी रहा

उम्र बढ़ने और सेहत में उतार-चढ़ाव के बावजूद असरानी ने कभी काम से दूरी नहीं बनाई। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन शोज़ और स्टेज प्ले में भी सक्रियता बनाए रखी।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे असरानी

असरानी ने अपने लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों, टीवी शोज़ और विज्ञापनों में काम किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 40 से 45 करोड़ रुपये के बीच थी। 


20 अक्टूबर 2025 को असरानी ने मुंबई के जुहू आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका निधन दिवाली के मौके पर हुआ, एक ओर जहां देशभर में दीप जलते रहे, वहीं असरानी ने इस दिन दुनिया को अलविदा कह दिया।

हमेशा याद रहेंगे असरानी

असरानी ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनका करियर लगभग 6 दशक तक लोगों का मनोरंजन करता रहा।  उन्होंने हिंदी, गुजराती और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा।

Tags:    

Similar News