Badli Si Hawa Hai Song: आर्यन खान ने चुराया पापा शाहरुख का गाना? The Ba*ds of Bollywood का पहला गाना रिलीज
आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'The Ba**ds of Bollywood'* का पहला गाना 'बदली सी हवा है' रिलीज हो गया है। गाना आते ही फैंस इसे शाहरुख के मशहूर गाने की कॉपी बता रहे हैं।
'बदली सी हवा है' गाना रिलीज
Badli Si Hawa Hai Song Out: आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज़ The Ba*ds of Bollywood' को लेकर काफी बज़ बना हुआ है। इसका पहला गाना 'बदली सी हवा है' हाल ही में रिलीजा हुआ है। गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है जिसकी वाइब फैंस को काफी पसंद आ रही है। लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी तुलना फिल्म जवान के पॉपुलर गाने 'चलेया' से की जा रही है।
'बदली सी हवा है' गाना रिलीज
इस गाने में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है। अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने इसे अपनी आवाज दी है। और इसके बोल लिखे हैं कुमार ने। दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों कलाकार पहले भी 'जवान' के 'चलेया' में साथ काम कर चुके हैं।
गाने में सीरीज के लीड एक्टर लक्ष्य, राघव जुयाल और साहेर बंबा नजर आ रहे हैं। इसकी धुन काफी कैची और वाइब देने वाली है। वीडियो में तीनों स्टार्स का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है।
नेटिजियन्स बोले- "चलेया 2.0 लग रहा है"
जैसे ही गाना रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। कई यूजर्स ने दावा किया कि यह गाना 'चलेया' से काफी मिलता-जुलता है। एक यूज़र ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "बिल्कुल सेम बीट्स, कोरियोग्राफी और गाने की धुन, चलेया 2.0 वर्जन है।" वहीं एक ने अन्य कमेंट में कहा, "चलेया वाले गाने के 2-3 ट्यून करके ये गाना बनमा दिया।"
सीरीज़ की स्टारकास्ट और रिलीज़ डेट
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, बॉबी देओल, साहेर बंबा, मोना सिंह, और राघव जुयाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान कैमियो में नज़र आएंगे।
यह सीरीज़ 18 सितंबर, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। हाल ही में मुंबई में हुए प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन खान, और पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। आर्यन खान के निर्देशन में बनी ये सीरीज कैसी होगी, इसे लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई।