Anya Singh: आर्यन खान ने नहीं डायरेक्ट की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड'? शो की एक्ट्रेस ने बताया सच

अन्या सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू में ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आर्यन खान के निर्देशन पर खुलकर बात की। जानें उन्होंने आर्यन की मेहनत के बारे में क्या कुछ कहा।

By :  Desk
Updated On 2025-09-24 14:44:00 IST

अन्या सिंह ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आर्यन खान के निर्देशन पर किया खुलासा।

Anya Singh: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अभिनय के बजाय निर्देशन का रास्ता चुना और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए बतौर फिल्ममेकर कदम रखा।

हालांकि, इस शो के सफल होने के बावजूद कुछ लोगों ने सवाल उठाए कि क्या आर्यन ने वाकई इसे खुद डायरेक्ट किया है। अब शो की प्रमुख कलाकार अन्या सिंह ने इस पर अपनी राय जाहिर की है।

हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान अन्या सिंह ने शो को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "लोग बस किसी को नीचा दिखाने का मौका ढूंढते हैं। आर्यन ने इस प्रोजेक्ट पर दिन-रात मेहनत की और हर किसी के सामने अपने विज़न को साबित किया।"

क्या कहा अन्या ने?

अन्या ने बताया कि आर्यन ने अनुभवी टीम के बजाय युवा लेखकों और तकनीशियनों के साथ काम किया और अपने विज़न पर डटे रहे। उन्होंने कहा, "उन्होंने हमें शूटिंग के दिन तक क्लाइमेक्स नहीं बताया। सिर्फ कुछ सीनियर कलाकार ही पूरी कहानी जानते थे। यह उनका तरीका था कि हम असली अनुभव के साथ प्रदर्शन करें।"

ये भी पढ़ें- Suhana Khan: नेटफ्लिक्स पर छाया आर्यन खान का पहला शो, बहन सुहाना ने शेयर की खास पोस्ट

शो के बारे में

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में रजत बेदी, गौतमी कपूर, और मनीष चौधरी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, और करण जौहर जैसे सितारों ने भी कैमियो किया।

अन्या के अनुसार, आर्यन खान ने इस प्रोजेक्ट में जो मेहनत और समर्पण दिखाया, वह उन्हें पूरी तरह सराहना के हकदार बनाता है।

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रणबीर कपूर ने उड़ाए 'बैन' सिगरेट के छल्ले, अब दर्ज होगा केस

इस तरह, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने साबित किया कि आर्यन खान केवल स्टारकिड नहीं, बल्कि एक प्रतिभाशाली और मेहनती फिल्ममेकर भी हैं।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News