Ghaati Trailer Release: अनुष्का शेट्टी की ‘घाटी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़, जानें किस दिन होगी रिलीज़

अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'घाटी' का ट्रेलर रिलीज़। दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीन से फैंस उत्साहित। जानें कब होगी रिलीज़।

By :  Desk
Updated On 2025-09-04 15:31:00 IST

अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'घाटी' का दमदार ट्रेलर रिलीज़।

Ghaati Trailer Release: साउथ इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी अपने नए अवतार के साथ दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं। निर्देशक कृष जगरलामुदी की अपकमिंग फिल्म ‘घाटी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। दमदार डायलॉग्स, इमोशनल अपील और हाई-वोल्टेज एक्शन ने इस ट्रेलर को खास बना दिया है। फिल्म में अनुष्का के साथ तमिल स्टार विक्रम प्रभु भी नज़र आएंगे, जो पहली बार तेलुगु फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं।

ट्रेलर में क्या है खास?

लगभग 1 मिनट 21 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत अनुष्का शेट्टी के किरदार शीलावती से होती है। शुरुआत में एक साधारण महिला के रूप में दिखने वाली शीलावती हालात से मजबूर होकर हथियार उठाती है और अपराध की दुनिया में उतर जाती है। उनका दमदार डायलॉग—"वे लोग पीछे नहीं हटेंगे... तो मैं भी पीछे नहीं हटूंगी"—फिल्म की असली थीम को उजागर करता है। ट्रेलर में सागर नागवेल्ली का बैकग्राउंड स्कोर और स्मूथ कट्स दर्शकों को और भी इंप्रेस कर रहे हैं।

Full View

सोशल मीडिया पर क्या बोले फैंस?

सोशल मीडिया पर फैंस इसे अनुष्का शेट्टी की ग्रैंड कमबैक फिल्म बता रहे हैं। X (ट्विटर) और YouTube पर कोई इसे “अनुष्का की KGF” कह रहा है तो कोई “OG लेडी सुपरस्टार की रिटर्न”। दर्शक खासतौर पर अनुष्का की स्क्रीन प्रेज़ेंस और पावरफुल एक्शन सीन्स की तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म के बारे में

‘घाटी’ एक क्राइम ड्रामा है, जो एक ऐसी महिला की कहानी को पेश करती है जो हालात के खिलाफ खड़ी होकर एक खतरनाक अपराधी बन जाती है। फिल्म को येदुगुरु राजीव रेड्डी और साईबाबू जगरलामुदी ने फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है और इसे UV Creations प्रस्तुत कर रही है। इसकी कहानी चिंताकिंडी श्रीनिवास राव ने लिखी है और निर्देशन की बागडोर कृष ने संभाली है।

जानें कब होगी रिलीज़ 

कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह मूवी न सिर्फ अनुष्का शेट्टी के करियर की सबसे पावरफुल फिल्म हो सकती है, बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा में महिला प्रधान एक्शन फिल्मों को नई पहचान भी दिला सकती है।

– काजल सोम

Tags:    

Similar News