'आपके आंसुओं को याद रखूंगी...': विराट कोहली के रिटायरमेंट से अनुष्का शर्मा हुईं इमोशनल

12 मई को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया। वहीं कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया।

Updated On 2025-05-12 18:44:00 IST

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट प्रारूप से संन्यास ले लिया है।

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 14 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। 12 मई को उन्होंने टेस्ट मैच से संन्यास लेने की घोषणा की। इस खबर से हर क्रिकेट फैन का दिल बैठ गया है। वहीं दिग्गज प्लेयर की पत्नी अनुष्का शर्मा भी भावुक हो गईं।

कोहली के लिए अनुष्का शर्मा का इमोशनल पोस्ट
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हसबैंड विराट कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक इमोशन पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में खेल के प्रति विराट कोहली के समर्पण के बारे में लिखते हुए उनकी कामयाबी को सलाम किया। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ ऑस्टिरेलिया टेस्ट मैच से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। फोटो में विराट अपनी वाइफ की ओर देखते हुए खुशी से मुस्कुरा रहे हैं।

अनुष्का ने लिखा- "वे रिकॉर्ड और उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे - लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखा, और खेल के इस प्रारूप को आपने जो अटूट प्यार दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- "हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे - और आपको इन सबके माध्यम से बढ़ते हुए देखना एक सौभाग्य की बात है। किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे- लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस गुडबाय का हर पल कमाया है।"

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
विराट ने सोमवार (12 मई) को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहने हुए मुझे 14 साल हो गए हैं... ईमानदारी से कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस यात्रा पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं होता - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।"


Similar News