कैजुअल लुक में छा गईं एक्ट्रेस अनन्या पांडे, ग्रे क्रॉप टॉप और बॉयफ्रेंड जींस में दिखीं खूबसूरत
अनन्या पांडे ने ग्रे क्रॉप टॉप और बॉयफ्रेंड जींस में कैजुअल लुक से किया इंप्रेस, मुंबई में ऑफ-ड्यूटी स्टाइल बना चर्चा का विषय।
Ananya Panday Casual Look: एक्ट्रेस अनन्या पांडे का फैशन गेम हर बार कुछ नया और फ्रेश लेकर आता है। फिर चाहे बात रेड कार्पेट की हो या फिर किसी कैजुअल आउटिंग की। इस बार भी उन्हें मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने ऑफ-ड्यूटी लुक से एक बार फिर फैशन लवर्स का दिल जीत लिया है। इस बार अनन्या ने बेहद सिंपल आउटफिट को चुना, ग्रे क्रॉप टॉप और बॉयफ्रेंड जींस पहनी हुई थी, जो हर किसी लड़की के लिए परफेक्ट लग सकती है।
बता दें, ग्रे कलर का यह स्लीवलेस क्रॉप टॉप उनके फिगर को अच्छे से दिखा रहा था। इस टॉप की खास बात इसके साइड्स में दिए गए ड्रॉस्ट्रिंग थे, जो न केवल ट्रेंडी लुक दे रहे थे, बल्कि फिटिंग को भी अपने हिसाब से एडजस्ट करने का ऑप्शन दे रहे थे। यह टॉप उन लड़कियों के लिए एक बेस्ट चॉइस है जो कम्फर्ट के साथ ट्रेंड भी फॉलो करना चाहती हैं। चाहे शॉपिंग हो, कॉफी डेट हो या कहीं कैजुअल बनकर जाना हो, यह लुक हर मौके पर सूट कर सकता है।
हाई-वेस्ट बॉयफ्रेंड जींस में नजर आईं अनन्या
टॉप को उन्होंने सिंपल हाई-वेस्ट बॉयफ्रेंड जींस के साथ पहना हुआ था। यह जींस उनके लंबे पैरों को और भी खूबसूरती से हाईलाइट कर रही थी। बिना किसी एक्स्ट्रा एसेसरी या ग्लैमर के, अनन्या ने यह साबित कर दिया कि, सिंपल और कम्फर्टेबल लुक में भी स्टाइल किया जा सकता है।।
अनन्या का नो-मेकअप लुक कैसा था?
इस लुक को उन्होंने बिना मेकअप के कैरी किया है। लोगों को इम्प्रेस करने के लिए उनका नो-मेकअप फेस और नैचुरल ग्लो ही काफी था । एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बांधा और फ्रंट के कुछ बालों को कान के पीछे सेट किया था। ये हेयरस्टाइल गर्मियों के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है।
अनन्या ने फुटविटर में क्या पहना था?
फुटवियर की बात करें तो अनन्या ने ब्लैक फ्लैट्स चुने जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मैच कर रहे थे। उन्होंने अपने लुक में किसी तरह की चक्काचौंध नहीं जोड़ी, लेकिन फिर भी वो हर नजर में छा गईं।
अनन्या पांडे का यह लुक इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि, फैशन में सिंपल, ब्रीजी और स्टाइलिश, कैजुअल होकर भी दिखा जा सकता है। अगर आप इस लुक को एक बार ट्राई करेंगी तो आप भी अनन्या की तरह सिंपल होकर भी खूबसूरत लग सकती हैं।